फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर​ ​हुआ रिलीज, एक Emotional love story का तड़का

मुंबई । फिल्म ‘सैयारा 18 जुलाई को रिलीज होने वाली मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर यशराज फिल्म्स ने जारी किया है। इसमें तनिष्क बागची का शानदार संगीत है जो सब के मन को मोह लेता है। मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म में धमाल मचा दिया है। बता दें कि इस फिल्म से दो नए चेहरे आहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर को यशराज फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही इस पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

पढ़ें :-  आराध्या बच्चन क्यूँ नही चलती है सोशल मीडिया , जानिए पिता ने क्या कहा

कहानी में आहान पांडे ने कृष कपूर नाम के एक लड़के का रोल किया है, जो एक सिंगर बनना चाहता है। वहीं, अनीत पड्डा एक गीतकार बनी हैं, जो उसके लिए गाने लिखती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों की मुलाकात कैसे होती है, वे एक-दूसरे के करीब आते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं। एक छोटी सी लव स्टोरी फिर कहानी में बड़ा मोड़ लाता है। एक सीन में अनीत का किरदार चाकू लेकर रोते हुए कृष को किसी इवेंट से जाने को कहती है। इसके बाद कृष बहुत टूट जाता है और गुस्से में दिखता है। फिल्म उस वक्त अलग दिखती जब उसके पिता कृष के पूरी तहर से प्यार में टूट जाने से बिखर जाता है। कृष पिता ​कृष से कहते हैं कि “अपने प्यार के लिए खुद को खत्म मत करना।” जिससे कहानी और भावुक हो जाती है। इस ट्रेलर के साथ यशराज फिल्म्स ने लिखा – “गलतियां करने वाले लोग भी एक खूबसूरत लव स्टोरी बना सकते हैं। एक ऐसा प्यार जो आपके दिल को ठीक कर दे।” फिल्म 18जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read More at hindi.pardaphash.com