फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AI और ब्रीच किए गए डाटाबेस की मदद से हैकर्स बड़ी संख्या में Gmail लॉगिन ट्राय कर रहे हैं। Google के सिक्योरिटी डैशबोर्ड पर भी इस एक्टिविटी में तेजी देखी गई है। खासतौर पर वे अकाउंट्स जिन्हें 2‑स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) एक्टिवेट नहीं है, वो सबसे ज्यादा खतरे में हैं।
इतना ही नहीं, Google के पास 2024 के अंत से अब तक 1.7 बिलियन से ज्यादा पासवर्ड-बेस्ड अटैक डिटेक्ट हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि सभी यूजर्स को तुरंत Passkey या कम-से-कम ऐप-बेस्ड 2FA सिस्टम पर शिफ्ट होना चाहिए।
अब क्या करें Gmail यूजर्स? यहां है पूरा सेफ्टी प्लान:
1. Google अकाउंट में 2FA (Two-Factor Authentication) ऑन करें
- accounts.google.com/security पर जाएं
- “2‑Step Verification” सेक्शन में “Get Started” पर क्लिक करें
- अपना पासवर्ड डालें और OTP वेरिफिकेशन के बाद
- Authenticator App (जैसे Google Authenticator) या Backup Code जोड़ें
- SMS आधारित 2FA से बचें, Authenticator ऐप ज्यादा सुरक्षित है
2. Google Passkey सेट करें
- Google अब Passkey सपोर्ट करता है, जिससे आप फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट या डिवाइस PIN से लॉगइन कर सकते हैं, बिना पासवर्ड टाइप किए। इसके लिए:
- g.co/passkeys पर जाएं
- “Create a passkey” पर क्लिक करें
- अपने डिवाइस का बायोमैट्रिक या स्क्रीन लॉक सेट करें
- अगली बार से Gmail लॉगिन सीधे फेस/फिंगरप्रिंट से होगा
3. यह 3 और सेफ्टी टिप्स अपनाएं
- g.co/securitycheckup के जरिए Security Checkup चलाएं
- किसी एक्टिविटी या ऐप पर शक हो, तो तुरंत हटाएं
- अज्ञात डिवाइसेज से लॉगिन होने पर तुरंत पासवर्ड बदलें
- हर वेबसाइट के लिए अलग पासवर्ड रखें
Google ने Gmail को लेकर किस बात की चेतावनी दी है?
Google ने बताया है कि पासवर्ड-बेस्ड अकाउंट्स पर भारी मात्रा में साइबर अटैक हो रहे हैं।
क्या Gmail पासवर्ड अब सेफ नहीं है?
सिर्फ पासवर्ड अब पर्याप्त नहीं है। हैकर्स पासवर्ड डिकोड करने के नए AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Gmail को सेफ करने के लिए क्या करना चाहिए?
आपको तुरंत Gmail में 2‑Factor Authentication (2FA) ऑन करना चाहिए या Passkey सेट करना चाहिए।
Passkey क्या होता है?
Passkey एक नया लॉगिन तरीका है जिसमें आप फिंगरप्रिंट, फेस या पिन से बिना पासवर्ड लॉगिन कर सकते हैं।
Gmail में 2FA कैसे ऑन करें?
accounts.google.com/security पर जाकर “2‑Step Verification” को ऑन करें और Authenticator ऐप से लिंक करें।
क्या SMS-आधारित OTP अब सेफ नहीं है?
नहीं, Google का कहना है कि Authenticator ऐप या हार्डवेयर key ज्यादा सुरक्षित ऑप्शन हैं।
क्या मेरे Gmail में कोई स्सपीशियस लॉगिन हुआ है, ये कैसे पता करूं?
g.co/securitycheckup पर जाकर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी एक्टिविटी चेक करें।
क्या ये चेतावनी भारत के यूजर्स के लिए भी है?
जी हां, यह चेतावनी सभी Gmail यूज़र्स के लिए है, चाहे वो किसी भी देश में हों।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com