Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हुई हैं. हादसे के संबंध में बताया गया है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी गम्भीर रूप से घायल हुई हैं.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया गया कि मंत्री गुलाबो देवी मंत्री का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, तभी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल 9 पर हादसा हो गया.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के सड़क हादसे में घायल होने पर हापुड़ जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार की दोपहर को दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहीं थीं. जैसे ही उनकी कार का काफिला हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को पार कर आगे बढ़ा ही था, कि तभी आगे चल रही एस्कॉर्ट की कार से शिक्षा मंत्री की कार टकरा गई.
दिल्ली एम्स जाएंगी मंत्री- डीएम
डीएम ने कहा कि हादसे में शिक्षा मंत्री को चोट आने पर उपचार के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शिक्षा मंत्री का सीटी स्कैन और एक्सरे आदि किया गया है. जिसमें किसी तरह की कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं और कोई भी खतरे की बात नहीं है. शिक्षा मंत्री के परिवारीजनों को भी जानकारी दे दी गई है. बेहतर जांच के लिए शिक्षा मंत्री को दिल्ली एम्स के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.
गुलाब देवी के साथ हुए हादसे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी के जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटना में घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से मा. राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.
Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स पर नहीं थम रही कंट्रोवर्सी, सपा नेता एसटी हसन ने कर दी बड़ी मांग
टोल पर एक गाड़ी ने अचानक से…
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से कामना है कि गुलाब देवी जी को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें.
भाजपा नेता नरेश तोमर ने कहा, ‘हमारी मंत्री गुलाब देवी जी दिल्ली जा रही थी लेकिन टोल पर एक गाड़ी ने अचानक से ब्रेक लगाया जिसके कारण तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. इसी घटना में मंत्री को हल्की चोटे आईं. अस्पताल में हम उन्हें लेकर आए हैं अब वह बिल्कुल ठीक हैं.’
Read More at www.abplive.com