Japanese Baba Vanga Ryo Tatsuki prediction for 2026 Mount Fuji in danger of eruption

Japani Baba Vanga Prediction: इंसान हमेशा से ही भविष्य को देखने और उसके बारे में जानने के प्रति जुनूनी रहा है. पूर्व में कई भविष्यवक्ता हुए हैं, जिनकी पूर्व में की गई भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच काफी प्रचलित है. बाबा वेंगा और नोस्ट्रोडेमस जैसे भविष्यवक्ता जिनका बहुत पहले ही निधन हो चुका है, लेकिन आधुनिक समय में कई लोगों अभी भी भविष्य बताने का दावा करते हैं.

इस समय हर जगह जापानी बाबा वेंगा के नाम से चर्चित रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियां चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस वजह से जापान का पर्यटन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है. जापानी कलाकार रियो तात्सुकी की किताब ‘द फ्यूचर ऑफ आई सॉ’ साल 1999 में प्रकाशित हुई थी.

कोरोना महामारी से लेकर फ्रेडी मर्करी की मौत की भविष्यवाणियां
इस किताब में उन्होंने कई तरह की भविष्यवाणियां की थी. रियो तात्सुकी के प्रशंसक उन्हें फ्रेडी मर्करी की मौत, ग्रेट हानशिन भूकंप, 2011 का तोहोकू भूकंप और सुनामी से लेकर कोरोना महामारी की सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय देते हैं. इसी कारण तात्सुकी जब किसी घटना की अप्रत्याशित भविष्यवाणी करते हैं, तो लोग उन्हें गौर से सुनते हैं.

रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई साल 2025 को लेकर जापान में एक भयंकर सुनामी की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित नहीं हुई. इस विषय में उनकी वेबसाइट के मैनेजर लियो कहते हैं, ‘रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियां 15 साल के चक्र का अनुसरण करती है. यानी की जो भविष्यवाणी उन्होंने की है, वो 15 साल के लिए आगे बढ़ जाएगी.’

साल 2026 के लिए रियो तात्सुकी ने क्या कहा?
इसी तरह तात्सुकी की भविष्यावाणियों में नानकाई गर्त भूकंप भी शामिल है. साल 1981 की गर्मियों के समय में तात्सुकी को एक सपना आया था कि, नानकाई गर्त भूकंप की अगली संभावना 45 साल बाद यानी 2026 जून या सितंबर के बीच होगी.

जापानी मीडिया ने लियो की मदद से तात्सुकी से संपर्क करने की कोशिश की तो तात्सुकी के हवाले से कहा गया कि, ‘इस साल माउंट फ़ूजी में बड़े और प्रबल विस्फोट होने की संभावना है. इस विस्फोट को मैंने सपने में काफी दूर से देखा था. इसी वजह से मैं यह नहीं बता सकती कि इससे कितना जान-माल का नुकसान हुआ.’

रियो तात्सुकी ने रॉयटर्स से बातचीत में ये भी बताया कि, मेरे पास भविष्य देखने की कोई शक्ति नहीं है. साल 1996 में तोहोकू आपदा का सपना इस तरह का आखिरी सपना था. उन्होंने आगे कहा, मुझे सामान्य सपने आते हैं, लेकिन जो भविष्यवाणी वाले होते हैं, वे अलग तरह के होते हैं, उन्हें समझाना मुश्किल हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com