<p><strong>IND vs ENG:</strong> बर्मिंघम टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद सभी कप्तान शुभमन गिल को जीत का हीरो बता रहे हैं, लेकिन इसी उत्साह के बीच गौतम गंभीर को लेकर उठते तानों और सवालों ने उनके पुराने साथी को नाराज कर दिया है. केकेआर के पूर्व बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने कहा, “अगर टीम की हार के लिए कोच जिम्मेदार है, तो जीत में भी उन्हें ही श्रेय मिलना चाहिए.”</p>
<p>बिस्ला ने एक्स (Twitter) पर आलोचकों को जमकर लताड़ा. बिस्ला ने एक पोस्ट में लिखा, “पहले टेस्ट से पहले कहा कि गौतम गंभीर ने गलत प्लेइंग चुनी है. जीत के बाद: शुभमन गिल की कप्तानी का नयी युग शुरू. लोगो के नैरेटिव तो स्कोरकार्ड से भी तेज बदल जाते हैं. PS: दोनों ही टीम के लीडर हैं और इस शानदार जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है.”</p>
<p>उनका ये बयान उन लोगों पर तंज था, जो हेडिंग्ले में भारत की हार के बाद कोच गंभीर को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, लेकिन बर्मिंघम में जीत मिलने पर उन्हें पूरी तरह से भूल गए.</p>
<p><strong>गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत</strong></p>
<p>भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 58 साल का सूखा खत्म करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. यह इस मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत रही. इससे पहले इस मैदान पर भारत ने 8 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से टीम को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा था.</p>
<p>इस जीत के हीरो बने कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने मैच में 430 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने. यह गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली जीत रही, और वो भी ऐसे मैदान पर जहां विराट, धोनी, द्रविड़, सौरव कोई भी जीत दर्ज नहीं कर सका था.</p>
<p><strong>बिस्ला और गंभीर की पुरानी साझेदारी</strong></p>
<p>बिस्ला खुद 2011 से 2014 तक केकेआर टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही 2012 के आईपीएल फाइनल में 89 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. इस मैच ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. ऐसे में बिस्ला गंभीर को सिर्फ कोच नहीं, बल्कि एक लीडर के तौर पर सम्मान देते हैं.</p>
<p><strong>गिल ने मैच के बाद क्या कहा?</strong></p>
<p>जीत के बाद शुभमन गिल ने कहा, "पहले मैच के बाद हमने जिन बातों पर बात की थी हमने पूरी तरह से उनका ध्यान रखा है. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही है. हम जानते थे कि अगर ऐसी पिच पर 400-500 रन बना लेते हैं तो इस मुकाबले में बने रहेंगे." उन्होंने ये भी माना कि हेडिंग्ले में जो गलतियां हुई थी जैसे कैच छोड़ना और खराब फील्डिंग, हमने इस बार उन गलतियों को नहीं दोहराया है.</p>
Read More at www.abplive.com