China reacts on india pakistan conflict operation sindoor after pahalgam terror attack China Pakistan military cooperation Mao Ning statement asim munir shehbaz sharif xi jinping

China on India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए चार दिन के सैन्य संघर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को चीन से मदद मिली थी. खास बात ये है कि खुद चीन ने इस बात को मान लिया है. लेकिन पाकिस्तान इस सच्चाई से इनकार कर रहा है.

चीन ने क्या कहा?

बीजिंग में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से पूछा गया कि क्या चीन ने पाकिस्तान की मदद की तो उन्होंने कहा, “चीन और पाकिस्तान अच्छे दोस्त हैं. दोनों के बीच सुरक्षा और रक्षा से जुड़ा सहयोग चलता रहता है. यह सहयोग किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं है.”

माओ निंग ने साफ तौर पर माना है कि चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग पहले से चला आ रहा है और भारत-पाक संघर्ष के दौरान भी यह सहयोग जारी रहा. उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान का पारंपरिक और भरोसेमंद साझेदार है.

अब भी झूठ फैलाने में जुटे मुनीर

ऑपरेशन सिंदूर में चीन से मिली मदद को लेकर पाकिस्तान घिरता नजर आ रहा है. हालांकि, पाकिस्तान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारतीय सेना के एक अधिकारी के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को चीन से सैन्य समर्थन मिला था.

जनरल मुनीर ने अपने बयान में कहा, “यह दावा पूरी तरह तथ्यों के खिलाफ है. इस तरह की बातें पाकिस्तान की स्वदेशी क्षमताओं और हमारी संस्थागत मजबूती को नजरअंदाज करने की आदत को दर्शाती हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस पूरी तरह पाकिस्तान की अपनी सैन्य योजना और तैयारी पर आधारित था और इसमें किसी विदेशी ताकत की भूमिका नहीं थी. उनके अनुसार, ऐसे दावे गैरजिम्मेदाराना और बेबुनियाद हैं.

पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर उठे सवाल

चीन और पाकिस्तान की दोहरी रणनीति अब खुलकर सामने आ रही है. एक ओर चीन सहयोग स्वीकार कर रहा है, दूसरी ओर पाकिस्तान इसका खंडन कर रहा है. इस विरोधाभास ने पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत के इस पड़ोसी मुल्क में 30 लाख लोगों को खतरा, वीरान हो जाएगा शहर, बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे!

Read More at www.abplive.com