लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोच गंभीर ने KKR के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को दिया मौका

Team India: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम का अगला टारगेट क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में अंग्रेजों को हराना होगा। जिस तरह से भारत ने एजबेस्टन में स्टोक्स एंड कंपनी को 336 रन के बड़े अंतर से हराया था।

उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी होगी, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है। श्रृंखला का तीसरा टेस्ट सीरीज जीतने के हिसाब से भी काफी निर्णायक रहने वाला होगा, क्योंकि जो भी यह मैच जीतेगी उनके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी।

हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की 18 सदस्यीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है।

KKR के खिलाड़ी को बनाया Team India का कप्तान

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया था। बता दें कि, आईपीएल में शुभमन गिल ने अपनी शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी। 25 वर्षींय गिल ने 2018 में केकेआर के लिए पदार्पण किया था। लेकिन 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस में चले गए थे और फिलहाल वह जीटी के कप्तान हैं।

गिल ने केकेआर के लिए चार सीजन खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन उनके स्ट्राइक रेट के चलते टीम (Team India) ने उन्हें जाने दिया था। हालांकि, केकेआर का यह अब तक का सबसे खराब फैसला माना जा सकता है।

गंभीर के चहेते को मिली अचानक एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर ने करुण नायर को भी इस दल में मौका दिया है। करुण ने रणजी ट्रॉफी 2024-25, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके दम पर वह एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

हालांकि, करुण नायर भी केकेआर के खेमे का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2021 में करुण को केकेआर ने नीलामी में खेला था, लेकिन तब उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अगले सीजन से पहले टीम से बाहर कर दिया। यानी करुण भी केकेआर के खेमे का हिस्सा रह चुके हैं।

इन 3 खिलाड़ियों की निकली लॉटरी

शुभमन गिल और हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव (2016-2020/21), प्रसिद्ध कृष्णा (2018-2021) और शार्दुल ठाकुर (2023) भी केकेआर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भारतीय टीम (Team India) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव एक समय केकेआर के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे।

लेकिन विवाद के चलते उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना पड़ा, तो प्रसिद्ध कृष्णा को खराब प्रदर्शन के चलते और शार्दुल ठाकुर को एक ही सीजन बाद टीम से रिलीज कर दिया गया था। हालांकि, अब केकेआर के पूर्व खिलाड़ियों से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का 18 सदस्यीय स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

केकेआर के पूर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर

Read More at hindi.cricketaddictor.com