Sawan 2025 Numerology lucky mulank get lord shiva blessings career growth profit in money

Sawan 2025 Numerology: 11 जुलाई से शिव का पावन महीना सावन शुरू हो जाएगा. हर भक्त की इच्छा होती है कि महादेव का आशीर्वाद उसे प्राप्त हो जाए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी-देवताओं का ग्रहों से खास संबंध होता है. ग्रहों का मूलांक से खास कनेक्शन है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार ऐसे में इस साल सावन में शिव जी का कुछ मूलांक वालों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है. सावन में किन मूलांक वालों की लॉटरी लगने वाली है, आइए जानते हैं.

सावन 2025 में इन 2 मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत

मूलांक 1

मूलांक 1 का संबंध सूर्य देव से माना जाता है. सावन महीने के दौरान सूर्य देव कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. कर्क शिव जी की प्रिय राशि है. यही वजह है कि एक मूलांक के जातकों को महादेव का आशीर्वाद मिलेगा. जिन लोगों का जन्म 1,10,19,28 तारीख पर जिन लोगों का जन्म हुआ है उनके करियर, कारोबार में आने वाली समस्या जल्द समाप्त होंगी. पुराने जिस काम को करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनके काम पूरे होंगे. शिव जी की कृपा से हर जगह सम्मान मिलेगा.

मूलांक 3

मूलांक 3 शिव जी का प्रिय अंक माना गया है. ऐसे में सावन में भोलेनाथ की इस मूलांक वालों खास कृपा बरसेगी. करियर में आ रही बाधाओं का अंत होगा. धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी के योग है. कठिन परिस्थिति से निकल पाने में कामयाब होंगे. वाहन खरीदने का सुख प्राप्त हो सकता है. पुराने किसी नेवेश से आपको लाभ होगा.

मूलांक 9

9 मूलांक उन लोगों का माना जाता है, जिनका जन्म किसी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होता है. इस मूलांक के जातकों पर मंगल ग्रह का प्रभाव पड़ता है. ये साल मंगल का है. ये मूलांक भी शिव जी को प्रिय है. सावन में मूलांक 9 वालों का सोया भाग्य जाग सकता है. विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलेगा. कचहेरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है.

Kark Sankranti 2025: कर्क संक्रांति से बदलेगी सूर्य की चाल, नकारात्मक शक्तियां हो सकती है हावी, बचकर रहें ये राशियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com