Dausa MLA Deen Dayal Bairwa on increasing thefts said Now even tractor trolleys are being stolen | दौसा में बढ़ती चोरियों से दुखी हुए विधायक दीनदयाल बैरवा, बोले

Dausa MLA Deen Dayal Bairwa News: राजस्थान के दौसा जिले से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा इन दिनों लगातार हो रही चोरियों से बेहद परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि इन वारदातों का शिकार कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि एक निर्वाचित विधायक बन रहे हैं. बीते एक महीने से भी कम समय में उनके मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और अब उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली तक चोरी हो गई है. 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक ने लिखा, “दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस नाम की रह गई है.” उनके इस पोस्ट के बाद लोगों के बीत कई तरह के सवाल उठने लगे हैं जैसे कि अगर एक विधायक की सुरक्षा का ये हाल है, तो आम जनता कितनी असहाय होगी?

पहले एक कील तक चोरी नहीं हुई थी- दीनदयाल बैरवा

बैरवा ने बताया कि यह सिलसिला 11 जून से शुरू हुआ, जब दौसा में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई और अब बीती रात उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी गायब हो गई. उन्होंने कहा, “पहले मेरे घर से एक कील भी नहीं चोरी हुई थी, और अब लगातार तीन चोरियां हो गई हैं.”

दौसा पुलिस ने मामले पर दी सफाई

इस मामले पर दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं हुई है. हालांकि मोबाइल चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. विधायक बैरवा ने बताया कि उन्होंने सोमवार (7 जुलाई) सुबह पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

इस पूरी घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिखा, “राजस्थान में डकैतों का बोलबाला है, विधायक तक सुरक्षित नहीं. जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही असुरक्षित है तो आम जनता की क्या हालत होगी.” उल्लेखनीय है कि बैरवा पहली बार विधायक बने हैं और पिछले साल नवंबर में उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

Read More at www.abplive.com