Haldi Side Effect on Face: हल्दी को भारतीय संस्कृति में सिर्फ एक मसाले के रूप में नहीं, बल्कि एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी देखा जाता है. शादी-ब्याह से लेकर स्किन केयर तक, हल्दी का इस्तेमाल हमारी दिनचर्या का हिस्सा रहा है. खासकर चेहरे पर हल्दी लगाने को ग्लो और पिंपल्स से छुटकारे का घरेलू उपाय माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी की त्वचा के लिए हल्दी फायदेमंद नहीं होती? कुछ लोगों के लिए हल्दी चेहरे पर लगाने से फायदे के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है.
त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, हल्दी में मौजूद एक्टिव कंपाउंड जहां एक ओर सूजन और बैक्टीरिया से लड़ता है, वहीं कुछ खास स्किन टाइप्स पर यह एलर्जी या रिएक्शन का कारण भी बन सकता है. इसलिए इससे पहले कि आप भी इंटरनेट पर देखे गए DIY फेस पैक में हल्दी चेहरे पर लगाएं, यह जानना जरूरी है कि किन लोगों को हल्दी लगाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़े- 30 की उम्र में ही सफेद होने लगे हैं आपके बाल? तो आज से लगाना शुरू कर दें ये असरदार तेल
संवेदनशील त्वचा
जिनकी त्वचा बहुत जल्दी लाल हो जाती है, जलन महसूस होती है या बहुत पतली और रिएक्टिव होती है, उन्हें हल्दी से परहेज करना चाहिए. हल्दी में तीव्र एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो संवेदनशील त्वचा पर जलन या खुजली पैदा कर सकते हैं.
ड्राई स्किन वाले लोग
अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है, तो हल्दी चेहरे से नमी खींच सकती है और ड्रायनेस को और बढ़ा सकती है. इससे त्वचा में खिंचाव और पपड़ी जैसी समस्या हो सकती है.
स्किन एलर्जी
जिन्हें किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या अतीत में हल्दी लगाने से रिएक्शन हुआ हो, उन्हें दोबारा हल्दी का उपयोग चेहरे पर नहीं करना चाहिए. हल्दी से त्वचा पर चकत्ते, सूजन या लालिमा हो सकती है.
एक्जिमा, प्सोरायसिस
अगर आपको किसी तरह की पुरानी त्वचा संबंधी बीमारी है, जैसे एक्जिमा या प्सोरायसिस, तो हल्दी आपकी स्थिति को और खराब कर सकती है. ऐसी स्किन पर हल्दी लगाने से खुजली और जलन बढ़ सकती है.
पिंपल्स होने वाले लोग
हल्दी का पेस्ट कभी-कभी त्वचा पर दाग छोड़ सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी स्किन पिगमेंटेशन के लिए संवेदनशील होती है.
हल्दी भले ही प्राकृतिक और घरेलू उपाय हो, लेकिन हर चीज हर व्यक्ति के लिए नहीं होती. आपकी त्वचा की प्रकृति को समझना बेहद जरूरी है. बिना जांचे-परखे चेहरे पर हल्दी लगाना फायदों से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अगर आपको ऊपर बताई गई स्किन समस्याएं हैं, तो हल्दी लगाने से पहले डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Read More at www.abplive.com