‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ टैरिफ पर लिखे लेटर में कई देशों को ट्रंप की वॉर्निंग

Donald Trump on US Tariffs: बीते दिन व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान ट्रंप ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका ने ब्रिटेन और चीन के साथ समझौता कर लिया है। वहीं, कई ऐसे देशों को पत्र भेजे गए हैं, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि वे अमेरिका के साथ समझौता नहीं करेंगे।’ साथ ही ट्रंप ने भारत के साथ सौदा करने पर भी जानकारी दी। ट्रंप ने टैरिफ पर कहा कि ‘हमने सभी से बात की है, सब कुछ हो चुका है।’

हमने सभी से बात की है- ट्रंप

टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘इसको लेकर हमने सभी से बात की है, सब कुछ हो चुका है।’ ट्रंप ने आगे कहा कि ‘मैंने आपको पहले भी बताया था कि हम कुछ सौदे करेंगे, लेकिन बहुत से देसों को हम एक लेटर भेजने जा रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम उनसे कहेंगे कि अगर आप सबसे महान, सबसे सफल देश के साथ हिस्सा लेना चाहते हैं, तो अमेरिका में आपका स्वागत है।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की डेडलाइन, किस देश में कितना टैरिफ? लिस्ट आई सामने

भारत समेत कई देशों के साथ सौदा

प्रेसिडेंट ने कई देशों के साथ सौदा करने पर कहा कि ‘अब हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ एक सौदा किया है। हमने चीन के साथ एक सौदा किया है। हम भारत के साथ एक सौदा करने के करीब हैं।’ कई देश ऐसे हैं जिनके साथ बात नहीं बन पाई, उस पर ट्रंप ने कहा कि ‘हमने दूसरों से मुलाकात की और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे। इसलिए हमने उन्हें केवल एक लेटर भेजने का फैसला किया है।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों की मौत, 45 मिनट में 26 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Read More at hindi.news24online.com