PM Modi Brazil visit 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो में आयोजित ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य के जरिए उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा शिव तांडव स्त्रोत भी गाया गया। बता दें कि पीएम मोदी ब्रिक्स समिट के बाद स्टेट विजिट के लिए ब्रासीलिया पहुंचे। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बता दें कि पीएम यहां से नामीबिया जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम के ब्रासीलिया पहुंचने पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचे। हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो उनका स्वागत किया।
इसके साथ ही पीएम ने एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। जिसमें वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा अन्य देशों के नेताओं के बैठकें करते देखा जा रहा है। पीएम ने एक और वीडियो साझा करते हुए कहा कि मेरी ब्राजील यात्रा का पहला चरण काफी प्रोडक्टिव रहा। हमने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को ब्रिक्स प्रेसीडेंसी के दौरान इस मंच को प्रभावी बनाने के लिए उठाए गए कदमों की बधाई देता हूं।
खबर अपडेट की जा रही है…
Read More at hindi.news24online.com