<p style="text-align: justify;"><strong>IND U19 vs ENG U19: </strong>भारत की अंडर19 क्रिकेट टीम और इंग्लैंड अंडर19 टीम के बीच सोमवार को यूथ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसे मेजबान ने 7 विकेट से जीत लिया. भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे फ्लॉप रहे, वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. वैभव सूर्यवंशी का बल्ला भी नहीं चला. अंबरीश की 66 रनों की पारी ने भारत को 210 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसे इंग्लैंड ने 32 ओवरों में ही पूरा कर लिया. पांचवे वनडे में टीम इंडिया बुरी तरह हार गई, लेकिन म्हात्रे की कप्तानी वाली इस टीम ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी.</p>
<p style="text-align: justify;">आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कप्तान खुद 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा भी 1 रन बनाकर चलते बने, दबाव में आए वैभव सूर्यवंशी भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. उन पर किस तरह दबाव बढ़ गया था, इसका अंदाजा आप उनके स्ट्राइक रेट से लगा सकते हो. 33 रन बनाने के लिए सूर्यवंशी ने 42 गेंदें खेली, उनका स्ट्राइक रेट 78.57 का था. आरएस अंबरीश ने 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 210 तक पहुंचने में मदद की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गेंदबाज भी नहीं चले</strong></p>
<p style="text-align: justify;">211 के लक्ष्य को इंग्लैंड U19 टीम ने 31.1 ओवरों में हासिल कर लिया. बेन मैस ने सबसे अधिक 82 रन बनाए, इससे इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिन्स ने 66 रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दिलाई थी. अंत में कप्तान थॉमस रेव ने नाबाद 49 रन बनाए. इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने जीती सीरीज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने पहले ही अपने नाम कर लिया था. भारत ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा मैच जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली थी. इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा और पांचवा मैच जीता. अब इंडिया अंडर19 और इंग्लैंड अंडर19 टीम के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 12 जुलाई से और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा. ये टेस्ट 4 दिवसीय होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैभव सूर्यवंशी के लिए यादगार रही सीरीज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">14 वर्षीय वैभव पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 5 मैचों में 355 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 174.02 का रहा. उन्होंने चौथे मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की रिकॉर्ड पारी भी खेली थी.</p>
Read More at www.abplive.com