India Pakistan players whose love stories remained incomplete Indian actress became mother without marriage

Cricketers Love Stories With Actresses: क्रिकेटरों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं. भारत-पाकिस्तान से लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटरों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आती रहीं. रवि शास्त्री और युवराज सिंह से लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर है. वहीं वेस्टइंडीज के एक दिग्गज खिलाड़ी के अफेयर के साथ भारतीय एक्ट्रेस शादी से पहले ही मां बन गई थीं.

रवि शास्त्री की लव लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने क्रिकेटिंग करियर में पीक पर थे, तब वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह को अपना दिल दे बैठे थे. इन दोनों ने एक मैग्जीन के लिए कवर फोटो भी शूट किया था, तब से ही इनके प्यार की शुरुआत हुई, लेकिन किसी वजह से इन दोनों का रिश्ता टूट गया. रवि शास्त्री और अमृता सिंह ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.

युवराज सिंह का अफेयर

भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के अफेयर की चर्चा किम शर्मा के साथ काफी रही. युवराज और किम ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन इस रिश्ते पर न तो कभी युवराज सिंह कुछ बोले और न ही किम ने इस पर मुहर लगाई. युवराज सिंह ने 2016 में हेजल कीच के साथ शादी की है.

जीनत अमान संग इमरान खान

पाकिस्तानी टीम जब 1970 के दौरान भारत दौरे पर क्रिकेट खेलने आई थी, तब मशहूर अदाकारा जीनत अमान के साथ पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के प्यार के चर्चे जोरों पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान ने अपना बर्थडे भी जीनत के साथ मनाया था. लेकिन इस अफेयर के बारे में इमरान खान और जीनत अमान ने कभी कोई बात नहीं रखी.

विवि रिचर्ड्स के साथ नीना गुप्ता का अफेयर

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवि रिचर्ड्स का बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ अफेयर रहा था. नीना बिना शादी किए ही विवि रिचर्ड्स के बच्चे की मां बन गई थी. विवि रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी का नाम मसाबा है.

भारत-पाक के वो दिग्गज क्रिकेटर जिनकी अधूरी रह गईं प्रेम कहानियां, एक भारतीय एक्ट्रेस बिना शादी के बनी मां

यह भी पढ़ें

कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज? देखें वियान मुल्डर के साथ लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Read More at www.abplive.com