पंजाब के साथ-साथ गुजरात में भी बनेगी AAP की सरकार, BJP के गढ़ में हमने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की: केजरीवाल

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के प्रमुख औ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, लुधियाना उपचुनाव में जनता ने अपने वोट से बताया कि पंजाब में AAP सरकार शानदार काम कर रही है। जनता ने आम आदमी पार्टी के कामों और नीतियों पर मुहर लगाई है। BJP, कांग्रेस और अकाली दल के पास जनता के लिए कोई मुद्दा ही नहीं था। ये तीनों पार्टियां केवल इसी मुद्दे पर लड़ रहे थे कि केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकना है। तीनों मिलकर इसी मुद्दे पर लड़ते रहे लेकिन हमने इनकी राजनीति ही खत्म कर दी।

पढ़ें :- स्कॉलरशिप छीनना सिर्फ़ अन्याय नहीं BJP का है खुला बहुजन शिक्षा विरोध, मनुवादी सोच आज फिर से मांग रही एकलव्य का अंगूठा : राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा, पंजाब के साथ-साथ गुजरात में भी AAP की सरकार बनेगी। गुजरात में BJP के गढ़ में हमने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। विसावदर में मिली हमें जीत से BJP बौखला गई है और हमारे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया। विसावदर और लुधियाना पश्चिम का चुनाव सत्ता का सेमी फाइनल था। यहां मिली जीत बता रही है कि 2027 में AAP गुजरात और पंजाब में जीतकर सरकार बनाने जा रही है।

केजरीवाल ने आगे कहा, पंजाब में पुरानी सरकारें नशा लेकर आई थी। मंत्री नशा तस्करों को अपनी गाड़ियों में लेकर घूमते थे। हमने इनका एक बड़ा नेता गिरफ्तार किया तो कांग्रेस इसके विरोध में उतर आई। पूरा पंजाब युद्ध नशे के विरुद्ध का समर्थन कर रहा है लेकिन बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल वाले इसका विरोध करते हैं। पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में AAP सरकार ने शानदार काम किया। हमने पंजाब के सरकारी स्कूलों का नक्शा बदलकर रख दिया और भारत सरकार की एक रिपोर्ट में पंजाब देशभर में नंबर 1 आ गया है। स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनवाई, टॉयलेट बनवाये, बेंच लगवाए और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। हमने पंजाब के स्कूलों को शानदार बनाया है।

इसके साथ ही कहा, पंजाब में हमारी सरकार बेअदबी के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून लेकर आ रही है। मैं कांग्रेस से कहूंगा कि बीजेपी से पूछ ले कि इस क़ानून का समर्थन करना है या विरोध करना है। बीजेपी और कांग्रेस का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का है। दोनों छुपकर मिलते हैं और पूरे देश में एक साथ मिलकर लड़ते हैं।

 

पढ़ें :- चिराग का नीतीश कुमार पर सीधा अटैक, बोले- पटना जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना घट रही है, तो सोचिए गांव- देहात में क्या होगा?

Read More at hindi.pardaphash.com