Dividend Stock: बुलेट बाइक वाली कंपनी देने वाली है ₹70 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट की फिक्स – royal enfield parent eicher motors is giving rs 70 per share final dividend record date fixed on august 1 should you buy sell or hold

Eicher Motors Share Price: बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ​की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। इसकी सिफारिश कंपनी के बोर्ड ने मई महीने में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के ​नतीजे जारी करते वक्त की थी। अब डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हुआ है। यह 1 अगस्त 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 51 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

एक साल में Eicher Motors शेयर 20 प्रतिशत मजबूत

आयशर मोटर्स का शेयर 7 जुलाई को BSE पर 5672.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 78 प्रतिशत और एक साल में 20 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में इसने 12 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मई में ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 5600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस और होल्ड रेटिंग दी थी। एमके ग्लोबल ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ 6300 रुपये, जेफरीज ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ 6500 रुपये और HSBC ने होल्ड रेटिंग के साथ 5300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आयशर मोटर्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,106.60 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 1,125.13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 41 करोड़ रुपये रही। ​वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 18,451.46 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 4,279.26 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 156.15 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

जून महीने में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री 22% बढ़कर 73,141 यूनिट हो गई। एक साल पहले कंपनी ने 89,540 मोटरसाइकिलें बेची थीं। अप्रैल से जून 2025 तक की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 265,528 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 226,907 यूनिट थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com