Virendra Sachdeva alleges Arvind Kejriwal for fraud in Delhi widow pension ANN

Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि विधवा पेंशन योजना में भारी घोटाला हुआ है. 

उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि इस योजना के तहत कई सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा था और गरीब महिलाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया गया.

दिल्ली बीजेपी के दावे के अनुसार कुल पंजीकृत महिलाएं 3,81,539 हैं जिनमें से वेरीफाइड महिलाएं 2,98,371 हैं जिन्हें पेंशन मिल रही थी. दावे के अनुसार 83,000 से ज्यादा लाभार्थियों का कोई अता-पता नहीं है . एक लाभार्थी को ₹2500 प्रति मासिक पेंशन के रूप से दी जाती थी और इस हिसाब से करीब ₹200 करोड़ का वार्षिक घोटाला होने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी की मांग है कि सभी संबंधित विधायकों और मंत्रियों की जांच हो.

क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा 

सचदेवा ने कहा “अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किसी भी विभाग को लूटने में कसर नहीं छोड़ी. विधवा पेंशन के नाम पर भी एक गोरखधंधा चला. हमारे विधायक लगातार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते रहे. अब जांच की जो रिपोर्ट आई है, वह चौंकाने वाली है.”

उन्होंने आगे कहा कि 3.58 लाख महिलाओं को पेंशन दी जा रही थी, पर जांच में सिर्फ 2.98 लाख महिलाएं ही वेरीफाइड पाई गईं. बाकी लगभग 83 हजार महिलाएं कहां हैं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसका मतलब ये है कि हर महीने करोड़ों रुपये किसी और की जेब में जा रहे थे.

जवाब दें केजरीवाल, बीजेपी की मांग
सचदेवा ने सीधा सवाल किया, “अरविंद केजरीवाल बताएं कि ये 200 करोड़ किसकी जेब में गए? गरीब और असहाय महिलाओं का हक छीनने वाली सरकार को भगवान भी माफ नहीं करेगा.” उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो विधायक हो या मंत्री उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह आरोप उस समय सामने आया है जब पहले से ही आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार कई मामलों में जांच के घेरे में है. विधवा पेंशन घोटाले का मुद्दा राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि यह सीधे गरीब वर्ग की महिलाओं से जुड़ा मामला है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में NDMC की अनोखी पहल: ‘सुविधा कैंप’ में 120 से ज्यादा शिकायतों का तुरंत समाधान!

 

Read More at www.abplive.com