इन 10 शेयरों में प्रमोटर्स ने बेची सबसे अधिक हिस्सेदारी – which 10 stocks are promoters selling their most stakes in watch video to know how much selling did promoters make in past 4 years and how much returns the stocks have given

मार्केट्स

शेयर बाजार में इस समय एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक तरफ प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, तो दूसरी ओर रिटेल और संस्थागत निवेशक इन कंपनियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सिर्फ पिछले एक महीने में प्रमोटर्स और इनसाइडर्स ने शेयर मार्केट में करीब 95,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच दी है। ब्रोकरेज फर्म Kotak Institutional Equities ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन टॉप-10 कंपनियों के बारे में, जिनमें पिछले चार सालों में, यानी कोरोना के बाद से प्रमोटरों ने अपनी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बेची है। साथ ही जानेंगे कि इन कंपनियों के स्टॉक ने इन 4 सालों में कैसा रिटर्न दिया है

Read More at hindi.moneycontrol.com