वर्ल्ड कप के लिए नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान, इन 4 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

World Cup: टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस बीच बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं। वो भी एक नहीं बल्कि चार बदलाव किए गए हैं। बोर्ड ने वर्ल्ड कप से पहले इन दिग्गजों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। अब जानते हैं कि किस दिग्गज को कौन सी जिम्मेदारी मिली है।

World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान

दरअसल, इंडोर वर्ल्ड कप (World Cup) 2025 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक श्रीलंका के मैदान पर खेला जाना है। आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में मास्टर्स वर्ल्ड सीरीज का आयोजन श्रीलंका में सफलतापूर्वक किया गया था।

ऐसे में WICF यानी वर्ल्ड इंडोर क्रिकेट फेडरेशन ने इंडोर वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका के मैदान को मेजबानी दी है। इसी कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंका की मेजबानी में होने वाले आयोजन के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

चार टीमों का चयन किया गया

ऑस्ट्रेलिया ने इंडोर वर्ल्ड कप (World Cup) 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान कंगारू बोर्ड ने चार अलग-अलग टीमों का चयन किया है। आपको बता दें कि इस आयोजन में चार श्रेणियों की टीमें हिस्सा लेंगी।

पुरुष, महिला, 22 साल से कम उम्र के पुरुष क्रिकेटर और महिला क्रिकेटर (अंडर 22 टीम) हिस्सा लेंगी। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने चार टीमों का चयन किया है। इसके साथ ही हर टीम में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

IPL 2026 से पहले CSK ने खेला बड़ा खेल, 40 वर्षीय दिग्गज को चुना टीम का नया कप्तान

चार अलग-अलग कोचों को दी गई जिम्मेदारी

वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सिर्फ खिलाड़ियों का ही चयन नहीं किया गया है। बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने कोचिंग स्टाफ का भी चयन कर लिया है। आपको बता दें कि पुरुष टीम की कोचिंग की कमान ब्रेंटन ब्रायन के कंधों पर होगी।

इसके अलावा महिला टीम की कोचिंग बिली फ्लोरोस को दी गई है। इसके अलावा अंडर 22 पुरुष और महिला टीम की कोचिंग क्रमश: रॉब बॉयस्टन और सिंडी क्रॉस को दी गई है।

श्रीलंका में 2025 इंडोर क्रिकेट World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पुरुष टीम

मैथ्यू फ्लोरोस (कप्तान), जस्टिन पर्किन्स, टिमी फ्लोरोस, जेमी डायनर, राइस डियरनेस, ब्रॉक विंकलर, कीरन पर्किन्स, ल्यूक रयान, एडम मैकडरमोट, टायलर हेस, कैमरून बुलार्ड, सैम ड्वायर

कोच: ब्रेंटन ब्रायन
मैनेजर: टोनी पैनासियो
सहायक कोच: विनेश बेनेट
ट्रेनर: फिल ग्राज़ियानो

महिला टीम

निकोल मार्टिन (कप्तान), मेगन डिक्सन, सामंथा डिक्सन, नीशा इल्स, चेल्सी गैन, एमिली वैलेंस, एशले डोबल, डुलेन योहे, काइली रैट्रे (एसए), रिक्की-ली रिमिंगटन, कोर्टनी हेविट, टायला ग्रेगरी।

कोच: बिली फ्लोरोस

मैनेजर: मालेह हैरिस

ट्रेनर: एमिली बुश

अंडर 22 पुरुष टीम

जे नूरबर्गेन (कप्तान), एथन बेन्सन, पॉल ड्रेहेम, ल्यूक मीक, जूड कियर्नी, लैचलन कैंपबेल, क्रूज़ हार्बर-कॉनेल, कोबी फिट्ज़गेराल्ड, नाथन केर, डेमियन गिल्ड, जोश स्मिथ, ब्लेक नूरबर्गेन

कोच: रॉब बोइस्टन

मैनेजर: सैम ब्राइट

सहायक कोच: विनेश बेनेट

ट्रेनर: ब्लेक स्मोथर्स

अंडर 22 महिला टीम

ग्रेस पूली (कप्तान), अलाना ग्रेगरी, हेले लैंडी, एला हार्वे, सिंथिया कॉगलन, कीली स्टोन, टेने क्रॉफर्ड, एलिस हार्ट, जैस्मीन अर्ल, टायरा कूपर, गैबी लॉकवुड, रितुजा तालेकर।

कोच: सिंडी क्रॉस
मैनेजर: टॉमी होल्ट
ट्रेनर: सैंडी बेनेट

लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, KKR के स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी

Read More at hindi.cricketaddictor.com