Pakistan : पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनखवा प्रांत में आतंकवाद एक बार फिर जानलेवा रूप में सामने आया है। खबरों के अनुसार, टीटीपी आतंकियों ने फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवानों का अपहरण किया और फिर उन्हें मार कर फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि टीटीपी के शहजैब बेटनी समूह से जुड़े आतंकवादियों ने टैंक जिले में एक यात्री वाहन से यात्रा कर रहे तीन निहत्थे अर्धसैनिक जवानों को अगवा कर लिया था। घटना के दो दिन बाद, इन जवानों के शव लक्की मरवात जिले के पेज़ू बयाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बरामद हुए।
पढ़ें :- पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत, 10 जवानों समेत 29 घायल
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जिसे पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है, हाल के महीनों में फिर से सक्रिय होती दिख रही है। शहजैब बेटनी समूह, जो टीटीपी का एक चरमपंथी धड़ा है, खासकर खैबर पख्तूनखवा और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है। यह संगठन पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दे चुका है, जिसमें कई सुरक्षाबल मारे जा चुके हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com