Editor’s Take: विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,900 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जो लगातार पांचवां दिन था. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस बार 1,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. इससे बाजार पर दबाव और बढ़ा है. ग्लोबल ट्रेड, राजनीतिक घटनाक्रम और कॉर्पोरेट अपडेट के बीच निवेशकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत कई अहम संकेतों के साथ हो रही है. अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की तारीख बढ़ा दी है तो भारत ने जवाब में देशहित को प्राथमिकता देने की बात कही है. दूसरी ओर बाजार में कमजोरी दिख रही है और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. ऐसे में निवेशकों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कुछ सवालों पर अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. 9 जुलाई से पहले ट्रेड डील होगी या नहीं?
2. ये हफ्ता बाजार के लिए क्यों सबसे अहम?
3. ट्रेड डील से पहले खरीदें या बेचें?
4. शुक्रवार को FIIs और DIIs की बिकवाली से बढ़ेगा दबाव?
5. किन सेक्टर्स और शेयर्स में आज होगी अच्छी तेजी?
9 जुलाई तक होगी US-भारत ट्रेड डील?
डील ना होने पर अमेरिका 1 अगस्त से नई टैरिफ लगाएगा
ट्रंप ने 12-15 देशों के टैरिफ पेपर साइन किए, आज भेजे जाएंगे
9 जुलाई की डेडलाइन, लेकिन भारत से अब तक डील नहीं हुई
डील को लेकर भारत से अब कोई नई बातचीत प्रस्तावित नहीं
पीयूष गोयल ने कहा, ‘डेडलाइन देखकर नहीं करते बातचीत’
पीयूष गोयल ने कहा, ‘भारत का हित सर्वोपरि, तभी होगी डील’
भारत की टेक्सटाइल, लेदर, फुटवियर में ज्यादा छूट की मांग
US का भारत पर एग्री, डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए मार्केट खोलने का दबाव
9 जुलाई से पहले ट्रेड डील होगी या नहीं?
– वाणिज्य मंत्री के बयानों से लगात है ट्रेड डील पर अभी भी पूरी सहमति बनी नहीं
– अगर एग्री और डेयरी प्रोडक्ट्स को छोड़कर ट्रेड डील हो जाए तो भी बहुत अच्छी
– टैरिफ 10% से नीचे रहे तो बाजार को आएगा पसंद
– नए टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त होना भी सेंटिमेंट के लिहाज से अच्छा
ये हफ्ता बाजार के लिए क्यों सबसे अहम?
– टैरिफ डील का बाजार कर रहे हैं इंतजार
– 10 जुलाई को TCS के साथ नतीजों की होगी शुरुआत
– FIIs बड़ा बेचेंगे या रुकेंगे हो जाएगा साफ
ट्रेड डील से पहले खरीदें या बेचें?
– इस हफ्ते बाजार दे सकते हैं बड़ा मूव
– निफ्टी 25125-25275 मजबूत सपोर्ट
– 25700 के ऊपर मिलेगा बड़ा Breakout
– बैंक निफ्टी 56050-562250 मजबूत सपोर्ट
– 57650 के ऊपर मिलेगा बड़ा Breakout
– बेहतर है ट्रेड डील से पहले किसी भी तरफ बड़ी पोजीशन ना बनाएं
– इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन कम रखें
– हेजिंग करें, स्टॉपलॉस जरूर लगाएं
शुक्रवार को FIIs और DIIs की बिकवाली से बढ़ेगा दबाव?
– FIIs ने लगातार 5वें दिन की बिकवाली
– 19 मई के बाद FIIs और घरेलू फंड्स दोनों ने कैश में की बिकवाली
– 2 हफ्तों बाद पिछले हफ्ते FIIs की नेट बिकवाली, वहीं 11 हफ्तों से घरेलू फंड्स की लगातार खरीदारी
– शुक्रवार को FIIs ने बेचा जरूर लेकिन पिछले 5 दिनों में सबसे छोटी बिकवाली
– ट्रे़ड डील और तिमाही नतीजों तय करेंगे FIIs की चाल
किन सेक्टर्स और शेयर्स में आज होगी अच्छी तेजी?
– PNGRB टैरिफ नियमों के बाद गैस शेयरों में आज भी रहेगी तेजी
– टैरिफ का डर कम होने से फार्मा शेयरों में रहेगी तेजी
– अच्छे तिमाही अपडेट से QSR कंपनियों में मजबूती की उम्मीद
Read More at www.zeebiz.com