मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Bollywood actress Nora Fatehi) का एयरपोर्ट का वीडियो उनके फैन्स को परेशान कर रहा है। उन्हें एयरपोर्ट पर रोते देखा गया है। कुछ लोग उनके पीछे कैमरा लेकर दौड़े जिन्हें नोरा के बॉडीगार्ड ने धक्का दिया। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है जिससे किसी के निधन का हिंट मिल रहा है। हालांकि नोरा या उनकी टीम की तरफ से ऑफिशियली कुछ पता नहीं चला लेकिन कुछ लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि नोरा की चाची नहीं रहीं।
पढ़ें :- Tripti Dimri bought a Porsche car: तृप्ति डिमरी ने खरीदी 2.11 करोड़ की पोर्श कार, वायरल हुआ वीडियो
पढ़ें :- Kiara Advani की बिकिनी लुक पर राम गोपाल वर्मा ने किया गंदा कमेंट, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी तो किया डिलीट
बॉडीगार्ड ने निकाला गुस्सा नोरा फतेही की एक क्लिप पपाराजी ने शेयर की है जिसमें वह अपने आंसू पोछती और परेशान दिख रही हैं। वह एयरपोर्ट पर थीं और रोती जा रही थीं। पीछे से उनको क्लिक करने की कोशिश की गई जिस पर उनके बॉडीगार्ड ने गुस्से में फोटो खींचने वाले को धक्का दे दिया। नोरा ने इंस्टा स्टोरी पर ब्लैक बैकग्राउंड में लिखा है, ‘इन्ना इलाही वा इन्ना इलाही राजिउन’। इसका मतलब है, हम अल्लाह के हैं और हमें उनके पास ही लौटना है। यह किसी दुखद घटना या किसी के निधन पर लिखा जाता है।
लोगों ने लिखा आंटी का हुआ निधन नोरा के इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है कि ‘किसी का निधन हुआ है, मैंने नोरा की इंस्टा स्टोरी चेक की है।’एक कमेंट है कि नोरा की आंटी का निधन हुआ है। कुछ लोगों ने पैप्स पर गुस्सा निकाला है कि अभी भी नोरा की तस्वीरें खींच रहे हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com