Akash Deep family member suffering from fatal disease Cancer became emotional after taking 10 wickets in Birmingham

Akash Deep Got Emotional After Edgbaston Test: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी है. इस मैच में आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और मैच खत्म होने के साथ ही वो भारत की जीत के हीरो बन गए. आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया और दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट चटकाए. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद आकाशदीप ने अपने परिवार से जुड़ी एक ऐसी बात बताई, जिसे बताते हुए वे इमोशनल हो गए.

आकाशदीप की बहन को कैंसर

भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद ICC से बात करते हुए कहा कि ‘मैंने कभी किसी को बताया नहीं कि मेरी जो बड़ी बहन है, वो बीते दो महीने से कैंसर से जूझ रही है. अब उसकी स्थिति स्टेबल है’. आकाशदीप ने आगे कहा कि ‘इस जीत की सबसे ज्यादा खुशी मेरी बहन को ही होगी, वो पिछले दो महीने से जिस दौर से गुजर रही है, उसके लिए इन दो महीनों में ये सबसे बड़ी खुशी आई है’.

आकाशदीप ने चटकाए 10 विकेट

आकाशदीप इंग्लैंड में 10 विकेट हॉल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1986 में दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा ने बनाया था. भारत के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 88 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में आकाशदीप ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और 99 रन देकर छह विकेट हासिल किए.

आकाशदीप ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं जेमी स्मिथ को 88 के स्कोर पर आउट कर आकाशदीप ने भारत की जीत पक्की कर दी. इसके बाद आकाश ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट ब्राइडन कार्स को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत ने बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीता है.

यह भी पढ़ें

धोनी-विराट और कपिल देव, सबसे आगे निकल जाएंगे शुभमन गिल; दूसरे टेस्ट में सिर्फ यह करने की जरूरत

Read More at www.abplive.com