जिम्बाब्वे-अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग को विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग यूं ही नहीं कहा जाता है। इस लीग में हिस्सा लेने के बाद कई खिलाडियों को नेशनल टीम में स्थान मिला है। इस लिस्ट में अब मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी का नाम भी शामिल हो गया है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बनने के लिए इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में मौका मिल गया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए..

अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-सिराज समेत 6 धाकड़ तेज गेंदबाज हुए शामिल

Mumbai Indians के खिलाड़ी को मिली नेशनल टीम में जगह

Zimbabwe Africa New Zealand T20 Series Mumbai Indians Players Bevon Jacobs Gets Chance 1

14 जुलाई से मेजबान जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच में ट्राई सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीम ने अपनी स्क्वाड की अनाउंसमेंट कर दी है। ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में बेवॉन जैकब्स को पहली बार स्क्वाड में जगह मिली है। खिलाड़ी को इस साल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने खेमे में शामिल किया था।

बेवॉन जैकब्स को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 30 लाख की कीमत के साथ खरीदा था। हालांकि, उन्हें अभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अगले सीजन से पहले ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बेवॉन जैकब्स ने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें खिलाड़ी ने 476 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल है। इसी के साथ ही खिलाड़ी ने 18 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने दो हाफ सेंचुरी की मदद से 352 रन बनाए हैं।

मिशेल सेंटनर देंगे Mumbai Indians के खिलाड़ी को मौका

जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई से शुरू होने वाली इस ट्राई सीरीज के लिए 3 अन्य खिलाडियों को भी मौका दिया गया है। इसमें मुंबई इंडियंस के कॉर्बिन बॉश के साथ ही लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी का नाम भी शामिल है। साथ ही इस सीरीज में मिशेल सेंटनर को टीम की कप्तानी दी गई है।

RCB को चैंपियन बनाकर सुयश शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अब दिल्ली की फ्रेंचाइजी से खेलते आएंगे नजर

साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान

ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों मेहमान टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डेर हुसेन को टीम की कप्तानी सौंपी है। वहीं, गेंदबाज नंद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी को वापसी का मौका दिया गया है। अभी जिम्बाब्वे टीम की अनाउंसमेंट का इंतजार है।

साउथ अफ्रीका की टीमः

रासी वैन डेर हुसेन (कप्तान), कॉर्बिन वॉश, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, केना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सेनुरन मुथुसामी और एंडिले सिमलेन।

न्यूजीलैंड की टीमः

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।

जिम्बाब्वे की ओर से स्क्वाड का ऐलान किया जाना बाकी है।

Zimbabwe T20 Tri Series का शेड्यूल-

मैच तारीख टीम
पहला मैच 14 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
दूसरा मैच 16 जुलाई दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
तीसरा मैच 18 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
चौथा मैच 20 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
पाचवां मैच 22 जुलाई न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
छटवां मैच 24 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
सातवां मैच 26 जुलाई फाइनल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ टीम का चयन, पार्ट टाइम क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com