चिराग पासवान ने विपक्ष के सुर में मिलाया सुर; गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले- सुशासन सरकार में ऐसी घटनाएं…

Chirag Paswan’s reaction on Gopal Khemka murder case: बिहार विधानसभा की आहट के बीच राज्य में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या का मामला सुर्खियों में है। विपक्ष इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच एनडीए सरकार के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं उस सरकार में हो रही हैं, जिसकी पहचान सुशासन की है। यह वाकई चिंता का विषय है।

पढ़ें :- पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर करना चाहती है योगी सरकार : दिनेश सिंह पटेल

दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित किया। इस दौरान चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की और कहा कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनके विरोधी उनके रास्ते में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने गोपाल खेमका की हत्या की घटना पर चिंता जताते हुए कहा, “ऐसी घटनाएं उस सरकार में हो रही हैं, जिसकी पहचान सुशासन की है। मैं भी उस सरकार का समर्थन कर रहा हूं। यह वाकई चिंता का विषय है। मैं इस सवाल से भागने की कोशिश नहीं करूंगा, न ही हमारी सरकार को ऐसा करने की कोशिश करनी चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “अगर इतनी बड़ी घटना शहरी इलाकों में खुलेआम होती है, अगर इतने पॉश इलाके में होती है, तो यह बहुत गंभीर मामला है।” उन्होंने कहा कि हत्या चाहे राजधानी पटना में हो या ​राज्य के किसी दूर-दराज के गांव में, सरकार को कानून-व्यवस्था के लिए जवाहदेह होना पड़ेगा।

Read More at hindi.pardaphash.com