पटना। बिहार के जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार रविवार को गुलाबी घाट पर हुआ है। उनके छोटे बेटे गौरव ने उन्हें मुखग्नि दी। वहीं, गोपाल खेमका की अंतिम विदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और सभी की आंखे नम थीं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अंतिम दर्शन के लिए पहुंचें। वहीं, हत्यारोपियों की तलाश के लिए बिहार पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। उधर, इस हत्याकांड को लेकन विपक्षी दल के नेता लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पढ़ें :- Mukesh Sahni jeevan parichay: बचपन संघर्षों में गुजरा, 19 साल की उम्र में छोड़ा घर…अब बन गए ‘सन ऑफ मल्लाह’…जानिए मुकेश सहनी की कहानी?
बताया जा रहा है कि, गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि, सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या कराई गयी है। इसकी लिए प्रोफेशनल शूटर हायर किए गए थे। पटना आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि एसटीएफ टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
गोपाल खेमका के छोटे बेटे को दी गई सुरक्षा
गोपाल खेमका की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का कहना था कि घर में दो-दो सदस्यों की हत्या के बाद पूरा परिवार दशहत के माहौल में जी रहा है। वहीं, इसको देखते हुए नीतीश सरकार ने गोपाल खेमका के छोटे बेटे को सुरक्षा मुहैया करवाई है। दो पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
वहीं, तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पटना के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका जी की सत्ता संरक्षित एवं संपोषित अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। कल शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। 7 वर्ष पूर्व श्री खेमका जी के सुपुत्र गुंजन की भी सत्ता संरक्षित अपराधियों में गोली मार कर हत्या की थी लेकिन आज तक हत्यारे बाहर है।
उन्होंने आगे कहा, बिहार पुलिस का दोष सिद्धि दर क्या है? हत्यारे बाहर जमानत पर कैसे घूम रहे है? DK Tax योजना के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के तबादले होंगे तो पुलिस अपराधियों को ढूँढने में नहीं बल्कि दारू खोजने में ही व्यस्त रहेगी। अचेत मुख्यमंत्री को किसी से कोई लेना-देना नहीं? मीडिया से कोई बातचीत नहीं? किसी की कोई जवाबदेही तय नहीं? सब मंत्री-अधिकारी मिलकर प्रदेश को लूटने में मस्त और व्यस्त है।
पढ़ें :- BJP ने चुनाव आयोग के सहयोग से बिहार के करोड़ों लोगों से वोटिंग का अधिकार छीनने का जो मास्टर प्लॉन बनाया था, उसमें खुद फंसती नज़र आ रही: खरगे
Read More at hindi.pardaphash.com