टॉप 10 कंपनियों में से 6 को तगड़ा झटका, m-cap ₹70325 करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान – combined market valuation of six of the top 10 most valued firms eroded by rs 70325 crore last week hdfc bank and icici bank worst hit

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 70,325.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank और ICICI Bank को हुआ। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान में रहा। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़ा। दूसरी ओर HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप घटा।

सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 19,284.8 करोड़ रुपये घटकर 15,25,339.72 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 13,566.92 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 10,29,470.57 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 13,236.44 करोड़ रुपये घटकर 5,74,977.11 करोड़ रुपये, LIC का 10,246.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,95,277.16 करोड़ रुपये, TCS का 8,032.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,37,729.65 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 5,958.7 करोड़ रुपये घटकर 11,50,371.24 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,359.36 करोड़ रुपये बढ़कर 20,66,949.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 13,127.51 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,383.80 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 7,906.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,757.36 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 5,756.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,545.28 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार में हेरफेर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, बढ़ा दी गई है निगरानी; जेन स्ट्रीट मसले पर SEBI चीफ तुहिन कांत पांडेय

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।

नए सप्ताह में सोमवार, 7 जुलाई को NSE SME पर Silky Overseas, Cedaar Textile और Pushpa Jewellers के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। इसी दिन BSE SME पर Marc Loire IPO और Vandan Foods IPO लिस्ट होगा। 9 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Crizac के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 10 जुलाई को BSE SME पर Cryogenic OGS और NSE SME पर White Force की लिस्टिंग हो सकती है। 11 जुलाई को BSE SME पर Meta Infotech के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Read More at hindi.moneycontrol.com