Metro in dino actress Konkona Sen Sharma rumoured boyfriend commented on her photos

Konkona Sen Sharma Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड की टैलेंटिड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के अलावा लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस खुद से 7 साल छोटे एक्टर अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट भी इस बात का हिंट देती हुई नजर आई कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.

एक्ट्रेस की तस्वीरों पर अमोल ने किया खास कमेंट

दरअसल कोंकणा सेन शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने स्टनिंग लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में कोंकणा मैरून कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहने हुए कैमरे के लिए पोज देती नजर आई. एक्ट्रेस ने अपना लुक इयररिंग्स और बालों को पोनीटेल बनाकर पूरा किया. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेट्रो इन दिनों के प्रीमियर के लिए..’


अमोल को एक्ट्रेस ने यूं किया रिप्लाई

कोंकणा की इन तस्वीरों पर फैंस तो प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उनका ये लुक रूमर्ड बॉयफ्रेंड अमोल पाराशर को भी खूब भाया है. इसका सबूत पोस्ट के कमेंट सेक्शन में देखने को मिला. अमोल ने एक्ट्रेस की फोटोज पर दो फायर वाली इमोजी बनाई. जिसके रिप्लाई में कोंकणा ने एक आंख मारने वाला है और दूसरी किस करने वाली इमोजी भेजी. दोनों की ये आंख मिचौली अब फैंस को खूब ध्यान खींच रही है. इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब इनका रिश्ता कंफर्म हो गया है.  

कोंकणा सेन शर्मा ने 7 साल छोटे एक्टर संग कंफर्म किया रिश्ता? एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

मेट्रो इन दिनों के बारे में

बात करें फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की तो इसमें कोंकणा के अलावा फातिमा सना शेख, अली फजल, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है.

ये भी पढ़ें –

बिकिनी संग शॉर्ट्स पहन पानी की लहरों से खेलती दिखीं श्वेता तिवारी, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

 

Read More at www.abplive.com