Dhirendra Krishna Shastri hindu rashtra bihar first state sanatana mahakumbh patna

Dhirendra Shastri On Hindu Nation: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार (6 जुलाई) को ‘सनातन महाकुंभ’ का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और धार्मिक नेता जुटे. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने किया. सनातन महाकुंभ के मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहें. 

सनातन महाकुंभ में पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर से अपनी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार ही होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के पागलों, एक बात गांठ बांध लो, हम सब हिंदू हैं इसलिए हम इस सनातन पर्व में हैं.

‘हिंदुओं को कटने मत देना’

धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद और क्षेत्रवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं भाषा, कहीं जाति, कहीं क्षेत्रवाद की लड़ाई चल रही है. एक ही प्रार्थना है कि हिंदुओं को कटने मत देना. जात पात से हटकर राष्ट्रवाद के लिए जीना है.

‘गजवा-ए-हिंद नहीं, भगवा-ए-हिंद सपना’

अपने भाषण में बाबा बागेश्वर ने कहा कि बहुत सी ताकतें गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं, हमारा एक ही सपाना है भगवा-ए-हिंद होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी मुसलमान या ईसाई से दिक्कत नहीं है, बल्कि उन हिंदुओं से है जो जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं. शास्त्री ने तिरंगे का सम्मान करते हुए कहा, कुछ लोग तिरंगा में चांद चाहते हैं और हम चांद पर तिरंगा चाहते हैं.

बाबा ने यह भी घोषणा की कि वे भविष्य में गांधी मैदान में ही कथा का आयोजन करेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे बिहार में पदयात्रा भी करेंगे.

कड़ी सुरक्षा में हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद 

गांधी मैदान में आयोजित इस महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पूरे आयोजन में भजन-संध्या, वैदिक मंत्रोच्चार, संत समागम और हवन-पूजन जैसे धार्मिक कार्यक्रम हुए. देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और आयोजनों में भाग लिया.

श्रद्धालुओं ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए और बिहार इसकी शुरुआत करेगा. श्रद्धालुओं  ने कहा कि यहकार्यक्रम सनातन की ताकत है, इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

Read More at www.abplive.com