Japani Baba Vanga Prediction: विश्व के एशियाई हिस्सों में जुलाई 2025 को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है, क्योंकि दो अलग-अलग भविष्यवाणियां जिसमें एक मंगा कॉमिक्स कलाकार रियो तात्सुकी और दूसरी चर्चित बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने साल 2025 में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत दिया है.
इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम इंटरनेट वेबसाइट पर साल 1999 में आई किताब ‘द फ्यूचर आई सॉ’ की लेखक रियो तात्सुकी चर्चा के केंद्र में है, क्योंकि उन्होंने अपने सपनों के आधार पर 5 जुलाई 2025 को दक्षिण जापान में एक भयावह आपदा की भविष्यवाणी की थी.
मंगा कॉमिक्स पर जापान सरकार की आपत्ति
समुद्र में उबाल मरने को लेकर उनकी कल्पना हाल ही में आए प्राकृतिक झटकों से मेल खाती दिखाई दे रही है. जैसे कि म्यांमार में भूकंप और जापान के नानकाई गर्त के पास भूकंप को लेकर चेतावनी जारी करना.
इस तरह के दावों से कई हवाई यात्राएं रद्द हुई हैं. मुख्यतौर पर हांगकांग और टोकुशिमा पर्यटन बोर्ड ने इस तरह की भविष्यवाणी को अवैज्ञानिक करार देते हुए अफवाह बताई है.
बाबा वेंगा साल 2025 भविष्यवाणी
दूसरी ओर बाबा वेंगा जिनकी पूर्व में की गई, कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. बाबा वेंगा ने भी साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, सीरीया के पतन होने के बाद पूर्व और पश्चिमी देशों के बीच महायुद्ध की स्थिति देखने को मिलेगी.
विश्व आर्थिक संकट का सामना कर सकता है, विज्ञान को टेलीपैथी में सफलता मिलेगी और बाहरी लोगों से हम संपर्क कर पाएंगे. बाबा वेंगा के इन दावों ने भू-राजनीतिक तनावों के साथ इजराइल और ईरान के बीच एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है.
आपदा भविष्यवाणी पर वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
वैज्ञानिक और विशेषज्ञों ने बाबा वेंगा और रियो तात्सुकी की आपदा के पूर्वानुमान का कड़े शब्दों में विरोध किया है. टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सेकिया आओया ने विज्ञान की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि, वर्तमान समय की तकनीक के साथ भूकंप की भविष्यवाणी कर पाना आसान हैं.
आपदा न्यूनीकरण के जानकार किमिरो मेगुरो ने आपदा की सभी तरह की भविष्यवाणियों को झूठा और असत्य करार दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, हमें इसे कल्पना के तौर पर ही लेना चाहिए.
बीते दिन रियो तात्सुकी की मंगा कॉमिक्स में आपदा की भविष्यवाणी को लेकर जापान के सरकारी अधिकारी ने चिंता जताते हुए कहा कि, असत्यापित जानकारी प्रसार होने के कारण पर्यटन और सार्वजनिक शांति प्रभावित हुई है. हम जनता से अपील करते हैं कि आपदा को लेकर वैज्ञानिक आंकड़ों पर ही भरोसा करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com