T-series Controvery with Diljit Dosanjh: कुछ समय से पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दिलजीत को जमकर ट्रोल किया गया.
इसके बाद बात यहीं तक ही नहीं रुकी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा कर दिया गया था की FWICE के दबाव में आकर भूषण कुमार ने ये वादा किया है कि दिलजीत को अपने बैनर में फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर टी-सीरीज को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
टी-सीरीज के करीबी सूत्र ने बताई सच्चाई
लेकिन अब इस पूरे मामले पर एक करीबी सूत्र ने सच्चाई से पर्दा हटा दिया है. उस सूत्र के मुताबिक, ये सारी खबरें पूरी तरह बेबुनियाद और झूठी हैं.
सूत्र ने कहा, दिलजीत दोसांझ और टी-सीरीज के बीच आज भी अच्छा रिश्ता है. ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है कि हम उनके साथ काम नहीं करेंगे. ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.
दरअसल, FWICE ने जरूर आपत्ति जताई थी, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि फिल्म की 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है और दिलजीत के सभी सीन शूट हो चुके हैं, तो उन्होंने भी बैन हटा लिया. प्रोडक्शन हाउस को नुकसान न हो, इसी सोच के साथ फैसला लिया गया था.
बाकि अब ये साफ हो गया है कि दिलजीत और टी- सीरीज के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और जो बातें अब तक उड़ती रहीं, वो सिर्फ अफवाहें थीं.
दिलजीत दोसांझ वर्कफ्रंट
एक्टर व सिंगर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में 20 जून 2025 को इनकी फिल्म सरदार जी 3 रिलीज हुई थी , हालांकि जिसके वजह से ही ये सारी कॉन्ट्रोवर्सीज हुई थीं. वहीं इनकी अगली फिल्म बॉर्डर 2 26 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म में इनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. फैंस इनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Read More at www.abplive.com