ये अच्छा नहीं हुआ… इन 6 कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों की एक ही हफ्ते में बढ़ गई टेंशन, टॉप पर रहे ये दो नाम बीते सप्ताह सेंसेक्स में गिरावट के चलते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 के मार्केट वैल्यूएशन में ₹70,325 करोड़ से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. सिर्फ रिलायंस, SBI, इन्फोसिस और HUL को फायदा मिला.

पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में कमजोरी के रुख का सीधा असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर देखने को मिला. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में कुल मिलाकर ₹70,325.5 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा झटका लगा. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74% गिर गया. मार्केट की इस कमजोरी का असर देश की बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर पड़ा. जहां कुछ कंपनियों ने मामूली बढ़त हासिल की, वहीं अधिकांश को नुकसान झेलना पड़ा.

HDFC और ICICI बैंक बने टॉप लूजर्स

HDFC बैंक का मार्केट वैल्यूएशन ₹19,284.8 करोड़ घटकर ₹15,25,339.72 करोड़ रह गया. यह पूरे सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट रही. इसके बाद ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹13,566.92 करोड़ घटकर ₹10,29,470.57 करोड़ हो गया. बजाज फाइनेंस को भी झटका लगा और इसकावैल्यूएशन ₹13,236.44 करोड़ गिरकर ₹5,74,977.11 करोड़ रह गया. इसी तरह LIC के मार्केट कैप में ₹10,246.49 करोड़ की गिरावट आई, जिससे वह ₹5,95,277.16 करोड़ पर पहुंच गया.

देश की प्रमुख आईटी कंपनी TCS का मार्केट वैल्यूएशन ₹8,032.15 करोड़ घटकर ₹12,37,729.65 करोड़ हो गया. वहीं, टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल की मार्केट हैसियत ₹5,958.7 करोड़ गिरकर ₹11,50,371.24 करोड़ रह गई.

चार कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

इस गिरावट भरे माहौल में चार कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनका मार्केट कैप बढ़ा. सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिली, जिसकावैल्यूएशन ₹15,359.36 करोड़ बढ़कर ₹20,66,949.87 करोड़ हो गया. इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹13,127.51 करोड़ बढ़कर ₹6,81,383.80 करोड़ रहा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर को ₹7,906.37 करोड़ की बढ़त मिली और उसका वैल्यूएशन ₹5,49,757.36 करोड़ पहुंच गया. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट वैल्यूएशन ₹5,756.38 करोड़ की वृद्धि के साथ ₹7,24,545.28 करोड़ हो गया.

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

इस सप्ताह के उतार-चढ़ाव के बावजूद टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Read More at www.zeebiz.com