एलन मस्क ने ट्रंप को बड़ा झटका देने के लिए बनाई ‘अमेरिका पार्टी’! मध्यावधि चुनाव में हो सकता है भारी नुकसान

Elon Musk Political Party: डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जिताने में उद्योगपति एलन मस्क की अहम भूमिका थी। मस्क कुछ महीनों तक राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार भी रहे, लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेदों के कारण दोनों के रास्ते आज अलग-अलग हैं। दोनों के बीच मतभेद का एक बड़ा कारण हाल ही में पारित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ रहा। वहीं, अब मस्क ने ट्रंप के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है।

पढ़ें :- ‘अमेरिका के लिए यह सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट…’ स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर किया हस्ताक्षर

दरअसल, अरबपति एलन मस्क ने अपनी नई राजनीति पार्टी बना ली है। जिसका नाम उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ रखा है। मस्क का अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका पार्टी आपको आपकी आजादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है। जिसमें आजादी का मतलब “वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट” से छुटकारा माना जा रहा है। एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, “2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिल जाएगी! जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “जिस तरह से हम एकदलीय प्रणाली को तोड़ने जा रहे हैं, वह एक प्रकार का उपयोग करके है जिस तरह से एपामिनोंडास ने लेक्ट्रा में स्पार्टन की अजेयता के मिथक को तोड़ा था: युद्ध के मैदान पर एक सटीक स्थान पर अत्यधिक केंद्रित बल।” बता दें कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट के तहत टैक्स में कटौती, मेडिकेड और खाद्य सहायता में कटौती, और राष्ट्रीय कर्ज सीमा में बढ़ोतरी जैसे कदम शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बिल निम्न-आय वर्ग वालों में असंतोष पैदा कर सकता है। मस्क शुरू से इस बिल के खिलाफ रहे हैं।

ट्रंप के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं एलन मस्क

अमेरिका में 3 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं, जिससे ठीक पहले जिगरी यार से कट्टर विरोधी बनें एलन मस्क ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में मस्क की पार्टी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ के खिलाफ चुनाव में आवाज उठाती है तो यह ट्रंप के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। साल 2026 के मध्यावधि चुनावों में ये बिल बड़ा प्रभाव डाल सकता है। मस्क ने साल 2024 के चुनाव में ट्रंप को जिताने के लिए $288 मिलियन खर्च किए थे और उन्हे सफलता भी हासिल हुई। यानी मस्क ऐसा अपनी पार्टी के लिए भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Los Angeles Protests : डोनाल्ड ट्रंप से खफा कैलीफोर्निया के गेविन न्यूसम गवर्नर, बोले-ये राष्ट्रपति नहीं, तानाशाह की कार्रवाई…

एलन मस्क राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य

टेस्ला के मलिक मस्क ने भले ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है, लेकिन वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं। अमेरिकी संविधान (अनुच्छेद II, खंड 1) के अनुसार, उम्मीदवारों को प्राकृतिक रूप से अमेरिका का नागरिक होना चाहिए। वहीं, मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और वह 2002 में अमेरिकी नागरिक बन गए थे। उन्होंने 2024 में खुद यह माना है कि वह अमेरिका में जन्म न होने के कारण राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com