Lord shiva worship rules can pregnant women performing shivling puja

Shivling Puja Niyam: गर्भावस्था के दौरान पूजा-पाठ के माध्यम से आध्यात्म से जुड़े रहना शुभ माना जाता है. इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कहा भी जाता है कि, गर्भवती महिला गर्भावस्था के दौरान जैसा आचरण रखेगी, वैसा ही असर बच्चे पर भी पड़ेगा. इसलिए धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि गर्भवती महिला को पूजा-पाठ में मन लगाना चाहिए, मंत्रोच्चारण करना चाहिए और गीता का पाठ करना चाहिए.

लेकिन बात करें शिवलिंग पूजन की तो, शास्त्रों में शिवलिंग पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका पालन सभी को करना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान देवी-देवताओं की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लेकिन बात करें शिवलिंग पूजन की तो, कुछ लोगों का मानना है कि गर्भवती महिला को शिवलिंग पूजा नहीं करनी चाहिए. आइए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं इस संबंध में क्या कहता है शास्त्र-

गर्भावस्था में शिवलिंग पूजन करना सही या गलत

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, शिवजी की पूजा से भक्तों को हर तरह की समस्या का समाधान मिलता है, सुरक्षा और शांति मिलती है. साथ ही शिवजी की पूजा में अत्यंत कठोर नियमों का पालन भी नहीं करना पड़ता, क्योंकि भोले भंडारी तो भक्ति-भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए गर्भवती महिलाएं शिवलिंग पूजन कर सकती हैं.

आप अपनी सेहत को ध्यान में रखकर सरल विधि से भी शिवलिंग पूजन कर सकती हैं. यदि आप सच्चे मन से एक लोटा शुद्ध जल भी शिवलिंग पर चढ़ा देंगी तो महादेव की कृपा आप पर जरूर बरसेगी. बात करें शास्त्रों की तो, शास्त्रों में गर्भवास्था के दौरान शिवलिंग पूजन करने की कोई मनाही नहीं है.

गर्भावस्था में शिवलिंग पूजन करने के लाभ

  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर के साथ ही मानसिक विचारों में भी बदलाव आते हैं. इस समय महिला कभी अधिक तनाव का अनुभव करती है तो कभी अधिक भावुक हो जाती है. ऐसे में इस समय शिवलिंग पूजन करने से मानसिक शांति मिलेगी, चिंता कम होगी और भावनात्मक विचारों में कमी आएगी.
  • प्रेग्नेंसी के दौरान शिवलिंग पूजन करने से नकारात्मक ऊर्ज का साया भी आपके बच्चे पर नहीं पड़ेगा और ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलेगी. इससे मां और बच्चा दोनों की मानसिक और शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी.

इस विधि से करें पूजन

यह स्पष्ट है कि, गर्भवास्था में महिला शिवलिंग पूजन कर सकती है और इसमें किसी तरह की कोई मनाही नहीं है. लेकिन इस अवस्था में आपको पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे- अधिक समय तक खड़े रहकर पूजा न करें. बल्कि आराम से बैठकर पूजा करें. अगर आप जमीन पर बैठने में असमर्थ है तो कुर्सी या छोटी टेबल पर भी बैठकर पूजा कर सकती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान आप बगैर कठिन उपवास या निर्जला व्रत के बिना भी शिवलिंग पर जल चढ़ा सकती हैं. अगर घर से मंदिर दूर हो या मंदिर में अधिक सीढ़िया चढ़नी हो तो आप घर पर भी छोटी सी शिवलिंग स्थापित कर पूजा कर सकती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com