Manoj Bajpayee Satya Kissa: मनोज वाजपेयी ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने हर तरह के किरदार में खुद को साबित किया. बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर शून्य से स्टार तक का सफर तय किया. आज हम आपके लिए उनकी फिल्म ‘सत्या’ का एक दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
अनुराग कश्यप ने पकड़े थे मनोज बाजपेयी के पैर
आपको जानकर हैरान होगी कि रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ में एक सीन के दौरान फिल्म के को-राइटर अनुराग कश्यप को मनोज वाजपेयी के पैर पकड़ने पड़े थे. आज आपको बताएंगे इस सुपरहिट फिल्म से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा.
मनोज बाजपेयी ने निभाया था गैंगस्टर का किरदार
क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सत्या’ में मनोज वाजपेयी ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था. मुंबई अंडरवर्ल्ड के इर्द गिर्द बुनी गई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सत्या के किरदार भीखू म्हात्रे ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.
अनुराग ने फिल्म के सीन में पकड़े थे एक्टर के पैर
इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया था. वहीं आज के दौर के मशहूर फिल्ममेकर्स में शुमार अनुराग कश्यप भी इस फिल्म से को-राइटर के तौर पर जुड़े हुए थे. फिल्म में एक सीन था जिसमें मनोज वाजपेयी का किरदार बोलता है कि मुंबई का किंग कौन. इस सीन को फिल्माने के दौरान अनुराग को मनोज के पैर पकड़ने पड़े थे.
अनुराग ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी पोस्ट
2020 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप ने इस फिल्म और उस सीन का जिक्र किया था. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि जिस दिन मुंबई का किंग कौन वाला सीक्वेंस शूट करना था तो मुझे और मनोज को ऊंचाई से बेहद डर लग रहा था.
मैंने भीखू म्हात्रे के पैर पकड़े थे – अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा कि, ‘मैं भी इस सीन में था लेकिन मैं दिखा नहीं. मैं ग्राउंड पर लेटा हुआ था और मैंने भीखू म्हात्रे के पैर पकड़े हुए थे, जिस वक्त वो ये आइकॉनिक डायलॉग बोल रहे थे. उस सीन में उनकी सांस चढ़ जाना, सबकुछ बिल्कुल रियल था. गैंग्स्टर बनने के लिए बाजू भाई को क्या क्या करना पड़ा था.’
ये भी पढ़ें –
‘क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया-लिखाया?’…जब अभिषेक बच्चन पर बुरी तरह भड़के थे बिग बी, एक्टर ने किया खुलासा
Read More at www.abplive.com