श्रीलंका के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम रहा. युवा कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबीका 18 साल का पुराना सपना पूरा हुआ. फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हारकर बैंगलोर ने पहला खिताब अपने नाम किया. विराट कोहली समेत फ्रेंचाइजी के मालिक काफी खुश नजर आए.

उनकी इस खुशी में चार चांद लगाने के लिए खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. वहीं अब श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेले जाने से पहले आरसीबी के 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमक चुकी है. क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

RCB के इन 2 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया की मैन टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां पैट कमिंस की कप्तानी में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस बीच जूनियर ऑस्ट्रेलिया ए श्रीलंका ए के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल चुके कंगारू खिलाड़ी जोश फिलिप (Josh Philippe) को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है.

उन्होंने साल 2021 में आरसीबी के लिए 5 मैच खेले थे. इस दौरान 88 रन बनाए थे. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में बिली स्टैनलेक (Billy Stanlake) को चुना गया है. बिली भी आईपीएल में RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2017 में डेब्यू किया था. इस दौरान वो 2 विकेट लेने में सफल रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में किया अच्छा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ए श्रीलंका ए के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन (Marrara Cricket Ground, Darwin) में खेला गया. इस मुकाबले को ओस्ट्रेलिया ए ने 198 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. वहीं आईपीएल में RCB के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप (Josh Philippe) पारी की शुरुआत करने आए. जिन्होंने 34 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी देखने को मिले. वहीं तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक (Billy Stanlake) ने अपना जलवा दिखा. श्रीलंका के खिलाफ 6.4 ओवर्स गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका बल्लेबाजों पर लगाम कसते हुए मात्र 18 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले और 3 विकेट लेने में भी सफल रहे.

AUS A vs SL A का वनडे शेड्यूल यहां देखें

तारीख प्रारूप स्थान समय
4 जुलाई 2025 (शुक्रवार) अनऑफिशियल ODI Darwin (Marrara Oval) सुबह 10:00 बजे
6 जुलाई 2025 (रविवार) अनऑफिशियल ODI Darwin (Marrara Oval) शाम 5:30 बजे
9 जुलाई 2025 (बुधवार) अनऑफिशियल ODI Darwin (Marrara Oval) शाम 5:30 बजे

श्रीलंका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम: मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन सांघा, जेक वेदरॉल्ड, कर्टिस पैटरसन, ओली पीक, कैम्पबेल केलेवे, नाथन मैकस्वीनी, सैम इलियट, लियाम स्कॉट, जॉश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू गिल्क्स (विकेटकीपर), ब्रायस जैक्सन (गेंदबाज), जैक निस्बेट (गेंदबाज), मिचेल पेरी (गेंदबाज), हेनरी थॉर्नटन (गेंदबाज), बिली स्टेनलेक (गेंदबाज), जैन्डन जेह (बाएं हाथ के स्पिनर)

एशिया कप 2025 के लिए तय हुआ टीम इंडिया के कप्तान- उपकप्तान के नाम, KKR के लिए खेले इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com