India Score 1000 Runs In England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है. मैच के चौथे दिन शुभमन गिल ने 161 रनों की धुंआधार पारी खेली. वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक ने टीम के दूसरी पारी के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए. वहीं जब इंग्लैंड की टीम सेकंड इनिंग खेलने उतरी, तब मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
भारत ने तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचते हुए 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने अब से पहले एक मैच में कभी भी 1000 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे. भारत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बना दिए. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 427 का स्कोर बना दिया. इसके साथ ही ये टीम इंडिया टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले साल 2004 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर 867 रन बनाए थे. भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
आकाशदीप-सिराज ने बिखेरी गिल्लियां
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की धाकड़ गेंदबाजी एजबेस्टन टेस्ट में देखने को मिल रही है. पहली पारी में भी इन दोनों गेंदबाजों ने ही इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाए थे. वहीं अब दूसरी पारी में भी इन धाकड़ खिलाड़ियों ने गिल्लियां बिखेरनी शुरू कर दी हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोते हुए 72 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए सात विकेट गिराने हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है. देखना होगा एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन कौन सी टीम बाजी मारती है.
India in control as England stare at a mammoth final-day challenge 🏏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/oFnid225kV
— ICC (@ICC) July 5, 2025
यह भी पढ़ें
भारत के सबसे कम उम्र के 5 क्रिकेटर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, एक ने तो 16 की उम्र में कर दिया था कमाल
Read More at www.abplive.com