
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शनिवार को शाम को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित मैंगो महोत्सव पर पहुंचकर वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में आम की विभिन्न व दुर्लभ किस्मों को देखकर उन्होंने आम उत्पादकों की प्रशंसा की।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां का आम देश दुनिया के कोने कोने तक अपनी मिठास और खुशबू को फैलाए तथा अपने स्वाद से दुनिया को भर दें। इसके लिए किसानों, बागवानों को उन्नति तकनीक के साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती है।
इससे प्रदेश की आर्थिक उन्नति के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा।
Read More at www.newsganj.com