Kerala Cricket League 2025 Auction: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के आईपीएल टीम बदलने की अटकलें लगायी जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सीएसके में शामिल हो सकते हैं। इस बीच केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में बल्लेबाज पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। वह इस लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पढ़ें :- संजू सैमसन को खरीदने के लिए CSK तैयार, दूसरी टीमें भी लाइन में! जानिए क्या है राजस्थान रॉयल्स का फैसला
दरअसल, केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू सैमसन के बेस प्राइस से करीब नौ गुना ज्यादा बोली लगाते हुए, उन्हें खरीदा। ऑक्शन में संजू का बेस प्राइस था और उन्हें कोच्चि की टीम ने 26.80 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। ऑक्शन में एक समय उन पर त्रिशूर टाइटन्स टीम ने भी 20 लाख रुपए तक बोली लगायी, लेकिन कोच्चि ने आखिरकार बाजी मारी।
बता दें कि ऑक्शन में सभी टीमें कुल 50 लाख रुपए का पर्स खर्च कर सकती थीं। वहीं, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने बजट का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा संजू को खरीदने में खर्च कर दिया। टीम ने बल्लेबाज पर यूं ही इतने बड़ी बोली नहीं लगायी है, संजू की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में रही है। वह अकेले मैच जिताने का दमखम रखते हैं। इसके अलावा, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम की कप्तानी संभालने का लंबा अनुभव भी है।
He was on every teams’ wishlist, and bids flew like sixes 📢
₹26.8L later, the Blue Tigers roared loudest. Sanju Samson is now Kochi’s crown jewel! 🐯💙#KCL2025 #KCLSeason2 pic.twitter.com/37Z5t3Hxpd
पढ़ें :- VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है? कपिल के सवाल पर कोच गंभीर ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गयी बंद
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) July 5, 2025
संजू के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 304 मैचों में 29.68 के औसत से 7629 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन के बल्ले से 6 शतकीय और 48 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा है।
Read More at hindi.pardaphash.com