Abhishek Bachchan again spoke about his divorce with Aishwarya Rai know what he said

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले काफी वक्त से खबरें हैं कि एक्टर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक ले रहे हैं. अब इन अटकलों पर एक बार अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ दी है. जानिए वो क्या बोले….

ऐश्वर्या संग तलाक पर क्या बोले अभिषेक?

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वो फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय संग तलाक की अटकलों के बारे में बात की. दरअसल पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक  ग्रे डिवोर्स ले रहे हैं. तो इसपर अभिषेक ने कहा कि, ‘मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं.’


वो बाहरी दुनिया घर नहीं आने देती

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि, ‘एक बात पक्की है, पहले मेरी मां (जया बच्चन) और अब मेरी पत्नी (ऐश्वर्या राय बच्चन), वो दोनों ही बाहरी दुनिया को घर के अंदर नहीं आने देतीं. इसलिए मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं. मैं इसी इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे भी ये पता है कि क्या गंभीरता से लेना है और क्या नहीं. सोशल मीडिया पर हो रही चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता..’


कब हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में लव मैरिज की थी. आज ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने आराध्या बच्चन रखा. अक्सर कपल आराध्या संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.तीनों की बॉन्डिंग पर फैंस भी बेशुमार प्यार लुटाते हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई से ज़ी5 पर स्ट्रीम हो गई है.

ये भी पढ़ें –

‘दोनों की आंखों में प्यार दिखता था’, सालों बाद स्मिता जयकर ने खोली ऐश्वर्या-सलमान के रिश्ते की पोल

 

Read More at www.abplive.com