दीपिका कक्कड़ को फिर से कैंसर होने का खतरा, क्या है मामला

मुंबई। अभी पूरी तरह नहीं ठीक हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़। फिर से बढ़ सकता है कैंसर होने का खतरा। बताते चले कि दीपिका कक्कड़ ने 2 जून को स्टेज 2 लिवर कैंसर रिमूवल सर्जरी करवाई थी पर अभी भी भी दीपिका कक्कड़ सिर्फ यह सोच कर परेशान है कि कहीं फिर से कैसर न हो जाये। वहीं सर्जरी के बाद टीवी अभिनेत्री दीपिका के पति शोएब ने हेल्थ को लेकर बात बताई हैं। शोएब इब्राहिम अपने सोशल मीडिया पर दीपिका की हेल्थ के बारे में बताते रहते हैं। उन्होंने अब, रिकवरी के बाद दीपिका की हेल्थ को लेकर बताया कि एक्ट्रेस को अगले सप्ताह टार्गेटेड थेरेपी दी जायेगी। अपने हलिया व्लॉग में, कपल ने इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की है। शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लिवर कैंसर सर्जरी के बारे में बताया और बताया कि हाल ही में 3 जुलाई को सर्जरी को एक महीना पूरा हो गया।

पढ़ें :- Ranbir kapoor starrer movie ‘रामायण’ का पहला भाग दीवाली में होगी रिलीज

एक महीना बीत जाने के बाद, डॉक्टर ने उन्हें अनिवार्य जांच के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर उन्हें उसके इलाज के अगले चरणों के बारे में सलाह देंगे। दीपिका ने आगे होने वाले इलाज, इसके दुष्प्रभावों और इससे कैसे निपटेंगी इन सभी चीजों के बारे में बात की। डॉक्टर से मिलने के बाद, शोएब ने दीपिका के लिए सुझाए गए उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है, लेकिन ऑन्कोलॉजिस्ट ने उन्हें टहलने की सलाह दी है। लेकिन, योग और वजन उठाने से बचने को कहा है। उन्हें बाहर का खाना खाने से बचना है। अब अभिनेत्री को अब घर का बना ही खाना खाना होगा।

दीपिका को दी जायेगी टार्गेटेड थेरेपी

अभिनेत्री दीपिका को अब टार्गेटेड थेरेपी की जायेगी। शोएब इब्राहिम ने बताया, ‘जहां तक ​​शरीर की बात है तो सर्जरी के बाद कैंसर कोशिकाएं मौजूद नहीं हैं। हालांकि, हमें जो बायोप्सी रिपोर्ट मिली और हमने जो पीईटी स्कैन देखा, उससे स्थिति और गंभीर होने का संकेत मिला। फिर से कैंसर होने का खतरा है।’ आगे ‘कैंसर डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए उपाय के अनुसार आगे बढ़ने का फैसला किया है। शोएब ने कहा कि लीवर कैंसर के मामलों में कीमोथेरेपी आमतौर पर अप्रभावी होती है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें दो ऑप्शन बताए: इम्यूनोथेरेपी या टार्गेटेड थेरेपी। दीपिका को टार्गेटेड थेरेपी अपनाने की सलाह दी गई है।

पढ़ें :- अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ा झटका,दिल्ली हाईकोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Read More at hindi.pardaphash.com