Shani vakri 2025 in sawan Saturn retrograde negative impact on these zodiac sign for 138 days

Shani Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते हैं, जिसका असर राशियों पर पड़ता है. इसी तरह शनि ग्रह भी निश्चित समयावधि में अपनी चाल बदलते हैं. हालांकि मंद गति से चलने के कारण शनि किसी राशि में अधिक समय तक ठहरते हैं.

29 मार्च 2025 को शनि गोचर कर मीन राशि में आए थे और अब जल्द ही इसी राशि में वक्री हो जाएंगे. शनि की वक्री अवस्था को ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि वक्री होकर शनि उल्टी चाल चलने लगते है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास की माने तो जुलाई में शनि वक्री होकर तीन राशियों पर कहर बरपाएंगे.

शनि वक्री 2025 जुलाई में

11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हो रही है और इसके ठीक दो दिन बाद यानी रविवार, 13 जुलाई 2025 को सुबह 07:24 पर शनि वक्री हो जाएंगे. इसके बाद शनि 28 नवंबर 2025 को सुबह 7:26 पर मार्गी होंगे. ऐसे में 138 दिनों तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे. शनि उल्टी चाल चलते हुए कुछ राशियों को नकारात्मक फल प्रदान करेंगे. खासकर जिन राशियों पर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती (Sadesati) या ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है, उन्हें इस अवधि में सावधान रहने की जरूरत है.

वृषभ राशि (Taurus)-

शनि के उल्टी चाल चलने से वृषभ राशि वाले लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत रहेगी. इस दौरान आपके निजी जीवन में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, धन खर्च अनाचक से बढ़ जाएगा और नौकरी-व्यापार में भी कुछ समस्या रहेगी. इसलिए इस समय हर काम बहुत सटीकता और सतर्कता के साथ करें, धन का खर्च भी सोच-समझकर करें और जितना संभव हो वाद-विवाद जैसी स्थिति से दूरी बनाएं.

कर्क राशि (Cancer)-

शनि वक्री होकर कर्क राशि वालों के लिए भी बहुत ज्यादा शुभ साबित नहीं होंगे. इस समय हो सकता है बने बनाए काम भी बिगड़ जाए. धार्मिक कार्यों में भी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, बिजनेस क्षेत्र के विस्तार में कमी आएगी और मान-सम्मान में कमी रहेगी. जरूरी है कि इस समय आपको भाग्य भरोसे बैठने के बजाय कर्म औ मेहनत पर जोर देना चाहिए.

मीन राशि (Pisces)-

मीन राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, क्योंकि शनि आपकी राशि में ही वक्री होकर 138 दिनों तक रहेंगे. इसलिए इस समय कार्यक्षेत्र, परिवार, सेहत आदि का खास ध्यान रखें. गलत संगति से दूर रहें. ऐसा कोई काम न करें, जिससे मान-सम्मान में कमी आए या वाद-विवाद में फंसने की नौबत आ जाए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com