Vrishchik Rashifal today 5 july 2025 Scorpio horoscope prediction by pandit suresh shreemali astrologer

Scorpio Horoscope Today 5 july: वृश्चिक राशिफल 5 जुलाई,  शनिवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. वृश्चिक राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार में चंद्रमा ग्रह को मन का कारक कहा जाता है. जिसका सबसे ज्यादा असर मन पर दिखाई देता है. साथ ही चंद्रमा का संबंध माता और शीतलता से भी होता है. आइए जानते हैं कि आपकी वृश्चिक राशि आज के लिए क्या कहती है.

वृश्चिक राशि करियर राशिफल: वर्कप्लेस पर किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल नहीं है.अपने कार्यों में जल्दबाजी या बदलाव से बचें.दूसरों की राय जानकर ही कोई निर्णय लें.बिजनेस में बारीकियों को समझने का प्रयास करें, लेकिन कोई बड़ा निर्णय फिलहाल न लें.समय की नजाकत को समझकर व्यवहार में बदलाव करना फायदेमंद रहेगा.

वृश्चिक राशि व्यापार राशिफल: व्यवसायिक मामलों में स्थिरता बनाए रखें.नया निवेश या कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना उचित नहीं होगा.कानूनी कागजात या दस्तावेजों पर सावधानी से काम करें.दूसरों के मामलों में उलझने से नुकसान हो सकता है.

वृश्चिक राशि पारिवारिक राशिफल: परिवार में किसी सदस्य, खासकर जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान देना जरूरी है.घरेलू मामलों को लेकर मन अस्थिर रह सकता है.विवाहित जीवन में थोड़े तनाव या नकारात्मक परिवर्तन के संकेत हैं.धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन मन को शांति देगा.

वृश्चिक राशि युवा राशिफल: स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.घर की टेंशन का असर फोकस पर पड़ेगा और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है.किसी क्रिएटिव या मानसिक सुकून देने वाले काम में खुद को व्यस्त रखें.

वृश्चिक राशि हेल्थ राशिफल: मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन से सेहत पर असर पड़ सकता है.मेडिटेशन और रेस्ट से राहत मिलेगी.यात्रा के दौरान सावधानी रखें.

 शुभ अंक: 9
 शुभ रंग: गहरा लाल
 उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी जरूरतमंद को लाल वस्त्र दान करें.
 वास्तु टिप: घर के उत्तर-पश्चिम में दीपक जलाने से नेगेटिव ऊर्जा दूर होगी.

FAQs
Q1: क्या आज नया बिजनेस शुरू करना सही रहेगा?
ans. आज का दिन नए बिजनेस या किसी बड़ी डील की शुरुआत के लिए अनुकूल नहीं है. अभी स्थिरता बनाए रखें और कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

Q2: घरेलू तनाव से कैसे राहत पाऊं?
ans. धार्मिक पुस्तकों का पाठ करें, मेडिटेशन करें और परिवार में संवाद बढ़ाएं. थोड़ी एकांत में समय बिताना भी मन को शांत करेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com