Patna Businessman Gopal Khemka Murder Bihar Police formed SIT brother Shankar Khemka BJP Ramkripal Yadav RJD Reaction

Gopal Khemka Murder In Patna: बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की पटना में हत्या को लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस ने SIT का गठन किया है. SP सिटी सेंट्रल इस SIT का नेतृत्व करेंगी. DGP विनय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, फोरेंसिक टीम पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची है.

गोपाल खेमका की हत्या पर सुरक्षा गार्ड राम पारस ने घटना को लेकर कहा, “मैं ड्यूटी पर था. जब हॉर्न बजा, तो मैं आया लेकिन इससे पहले कि मैं गेट खोल पाता, मैंने आवाज सुनी. जब मैंने गेट खोला तो देखा कि सर (गोपाल खेमका) हॉल में गिरे हुए थे.”

गोपाल खेमका के भाई ने क्या कहा?

गोपाल खेमका की हत्या पर उनके भाई शंकर खेमका ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जैसा कि लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या कोई धमकी थी, कोई विवाद था, या कोई चेतावनी का संकेत था? हम परिवार के तौर पर ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं.”

गोपाल खेमका के दोस्तों ने क्या कहा?

गोपाल खेमका की हत्या पर उनके खास मित्रों ने कहा, ”हम लोग शॉक्ड हैं. घर के गेट पर गोली मार दी गयी. लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है. पास में गांधी मैदान थाना है, तब भी हत्या हो गयी. अच्छे इंसान थे. किसी से धमकियां मिल रही थी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

RJD ने सरकार को घेरा

उधर, इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, ” बिहार को जंगलराज नहीं चाहिये. यह सरकार 1 मिनट भी रहने लायक नहीं है. बिहार में हर तरफ गोलियों की बौछार हो रही है. यही नीतीश सरकार है. बिहार में राक्षस राज है. बिहार को मोदी और नीतीश कुमार की सरकार नहीं चाहिए.”

गोपाल खेमका की हत्या शासन के लिए चुनौती- रामकृपाल

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा, ”गोपाल खेमका की हत्या शासन के लिये चुनौती है. इनकी पटना में पहचान थी जो जानकारी मिल रही है. पुलिस बुहत देर से आयी. पुलिस एक्टिव नहीं थी. परिवार के लोगों की हालत खराब है. परिवार के लोगों ने बताया पुलिस बुहत देर से आयी.”

खेमका जी से हमारा परिवारिक संबध था- श्याम रजक

जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा, ”खेमका जी से हमारा परिवारिक संबध था. किस कारण हत्या हुई ये पता नहीं है. उनकी हत्या अपने आप में चिंता का विषय है. हाजीपुर में उनके बेटे की हत्या हुई थी.”

‘गोपाल खेमका की हत्या हमारे लिये चुनौतीपूर्ण विषय’

उधर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ”गोपाल खेमका की हत्या हमारे लिये चुनौतीपूर्ण विषय है. इनके बेटे की भी हत्या हुई थी. पुलिस ने एसआईटी गठन किया है और जल्द जांच के नतीजे आएंगे. पुलिस कितने देर में पहुंची इस बात की जानकारी हमलोग ले रहे हैं. डीजीपी खुद मामले को देख रहे हैं और सख्त कार्रवाई होगी.”

Read More at www.abplive.com