BTST/STBT Calls for Monday : शुक्रवार को आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने कामयाब रहे। सेंसेक्स 193 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी में 56 प्वाइंट का उछाल रहा। वहीं निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। तेल-गैस, IT, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी हुई। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Glenmark Pharma
प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ग्लेनमार्क फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1831 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1860 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1817 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – BPCL
मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीपीसीएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 346 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 360 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Infosys
राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंफोसिस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1641 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1680 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1635 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tata Steel को मिला ₹1902 करोड़ का डिमांड नोटिस, ऐसा क्या हो गया मामला
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल कॉल – IOC
सोनी पटनायक ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईओसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 151 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 155 से 157 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 149 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Fortis Healthcare
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 806 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 815 से 820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 795 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – Coforge
रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए कोफोर्ज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1956 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1970 से 1980 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1948 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com