iPhone SOS Feature: Apple हमेशा से अपने डिवाइस में सुरक्षा और हेल्थ से जुड़े फीचर्स पर ज़ोर देता आया है और अब उसका Satellite आधारित SOS फीचर असल ज़िंदगी में किसी की जान बचाने में कारगर साबित हुआ है. अमेरिका में एक 53 वर्षीय पर्वतारोही 10,000 फीट की ऊंचाई पर फंस गया था, जहां मोबाइल नेटवर्क का नामोनिशान तक नहीं था. ऐसे में Apple का यह इमरजेंसी SOS फीचर ही उसकी आखिरी उम्मीद बना.
क्या हुआ था हादसा?
यह घटना अमेरिका के स्नोमास रेंज की है, जहां यह पर्वतारोही चढ़ाई पूरी करने के बाद एक विशेष ग्लाइडिंग तकनीक से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान उसे गंभीर चोट लग गई, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया. आसपास कोई मदद मौजूद नहीं थी और फोन नेटवर्क भी पूरी तरह से गायब था. ऐसे हालात में उसने अपने iPhone का Satellite SOS फीचर एक्टिव किया.
iPhone का SOS बना जीवन रक्षक
Apple का यह फीचर खास तौर पर ऐसे हालात के लिए तैयार किया गया है जहां सामान्य नेटवर्क काम नहीं करता. इस तकनीक की मदद से पर्वतारोही ने सैटेलाइट के जरिए एक इमरजेंसी संदेश अपने परिवार के सदस्य तक पहुंचाया. परिवार ने तुरंत ही स्थानीय शेरिफ ऑफिस को सूचित किया, जिसके बाद वॉलंटियर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित नीचे लाकर शहर तक पहुंचाया गया.
तकनीक जो वाकई में काम आई
हालांकि इस तरह की सैटेलाइट सर्विस आमतौर पर काफी महंगी होती है लेकिन Apple ने इसे iPhone 14 सीरीज़ के साथ बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया था. कंपनी ने इसे अमेरिका में Globalstar सैटेलाइट नेटवर्क के सहयोग से शुरू किया था. बाद में Apple Watch में भी इस फीचर को लाने की बात सामने आई.
क्या आगे सैटेलाइट फीचर सीमित हो जाएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का प्लान था कि वह इस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को अन्य प्रोडक्ट्स और देशों में भी लाए, लेकिन Elon Musk की कंपनी Starlink के साथ 2022 में डील न होने के चलते ये योजनाएं फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गईं. इसके कारण अब आने वाले Watch Ultra 3 में इस फीचर के शामिल होने को लेकर भी अनिश्चितता है.
यह भी पढ़ें:
कौन हैं खुशी मुखर्जी? जानें सोशल मीडिया से हर महीने कितना पैसा कमाती हैं
Read More at www.abplive.com