Technical View: निफ्टी में 25,500 से ऊपर दिखा ब्रेकआउट तो इंडेक्स हासिल कर सकता है 26,100 का लक्ष्य, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर रहे नजर – technical view if nifty shows breakout above 25500 then the index can achieve the target of 26100

Technical View: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। इसे बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजार से सकारात्मक वैश्विक रुझानों से सहारा मिला। सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान, यह 83,477.86 के इंट्रा-डे हाई और 83,015.83 के लो पर पहुंचा। इसमें 462.03 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वहीं निफ्टी 55.70 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 पर बंद हुआ। एनालिस्टों ने कहा कि निफ्टी 25,500 अंक से ऊपर जा सकता है, जिसमें संभावित अपसाइड लक्ष्य 25,800 से 26,100 के बीच हो सकता है।

सोमवार 7 जुलाई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

LKP Securities के रूपक डे ने कहा, “निफ्टी में डेली चार्ट हैमर पैटर्न बना है। ये पैटर्न आमतौर पर तेजी का उलटफेर करने वाला संकेतक होता है।”

“जब तक इंडेक्स 25,300 के प्रमुख सपोर्ट स्तर से ऊपर रहता है, तब तक इसमें सेंटीमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। इंडेक्स में 25,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इससे ऊपर का ब्रेकआउट इंडेक्स को 26,100 की ओर आगे की बढ़त की की दिशा में ले जा सकता है।”

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

सोमवार 7 जुलाई को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी पर, बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों ने कहा कि इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडल बनाया। ये हाल ही में दिखी बढ़त के बाद संभावित कंसोलिडेशन का संकेत दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि “इंडेक्स में मुख्य सपोर्ट 56,000-55,500 के जोन में दिख रहा है। ये 50-डे ईएमए और 55,149 से 57,614 तक की हालिया रैली के 61.8 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट के अनुरूप नजर आ रहा है। इंडेक्स 56,000-57,500 रेंज में कंसोलिडेट हो सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक 57,500 से ऊपर की निरंतर चाल आने वाले हफ्तों में इंडेक्स को 58,500 की ओर ले जा सकती है।”

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com