IND vs ENG 2nd Test Day3 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई थी. मैच के तीसरे दिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए.
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही ओवरों बाद मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों ने जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया. रूट सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की आधी टीम 84 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने अपनी टीम की लाज बचाई.
हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए, वहीं जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके बीच 303 रनों की शानदार साझेदारी हुई. एक समय इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद 21 रनों के भीतर इंग्लैंड टीम ने बाकी 5 विकेट गंवा दिए. इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई. भारत को पहली पारी में 180 रनों की विशालकाय बढ़त मिली.
इस मैच में भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 6 बल्लेबाजों को आउट किया. सिराज विदेश में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक साबित होते जा रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बाद उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर भी 5-विकेट हॉल प्राप्त कर लिया है. उनके अलावा आकाशदीप ने भी 4 विकेट लिए. भारत के लिए इन दोनों गेंदबाजों ने ही सारे 10 विकेट चटका दिए थे.
भारत की कुल बढ़त 244 रन
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 13 ओवर खेले, जिनमें उसने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं, जिससे उसकी कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए. अभी केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बना चुके हैं.
Read More at www.abplive.com