India to face pakistan in cricket match for the first time since operation sindoor ind vs pak cricket match

India Vs Pakistan Cricket Match Date: भारत और पाकिस्तान जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं. इस मैच में भारत और पाकिस्तान के लिजेंडरी खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. दोनों टीमों के बीच मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में होगा. इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होगा. 

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का ये दूसरा सीजन होगा. इसकी शुरुआत 18 जुलाई से होगी. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 20 जुलाई को देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी, जिसमें से टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारतीय टीम ने जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान की मात दी थी. पिछली बार पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, यूनिस खान, वहाब रियाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. इस बार भी ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिख सकते हैं.

युवराज सिंह संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे. इस सीजन में भारतीय टीम में शिखर धवन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

इंडिया चैंपियंस टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका सामना 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा. इसके बाद 26 जुलाई को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. वहीं भारतीय टीम 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस से भिड़ेगी.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम

इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह(कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टूअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने शुभमन गिल, जबरदस्त रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप

Read More at www.abplive.com