US b2 bomber missing after attack in iran nuclear base viral video hawaii hickam airforce base in honolulu

US Missing B-2 Spirit Bomber: अमेरिकी वायु सेना के ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए बमबारी अभियान ने एक आश्चर्यजनक मोड़ लिया है. दरअसल, अमेरिकी वायु सेना के ऑपरेशन में शामिल एक बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर ऑपेशन के बाद अपने बेस पर वापस नहीं पहुंचा है. इसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

27 जून को यूरेशियन टाइम्स की छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 21 जून को मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से बी-2 बॉम्बर्स के दो अलग-अलग समूहों को रवाना किया था. बी-2 स्पिरिट बॉम्बर्स के एक समूह ने प्रशांत महासागर की ओर पश्चिम की दिशा में उड़ान भरी, जिसका मकसद ईरान के डिफेंस को चकमा देना था. वहीं बॉम्बर्स के दूसरे समूह में सात बी-2 स्पिरिट बॉम्बर शामिल थे. इन्होंने पूर्व दिशा में तेहरान के फोर्डो और नतांज स्थित अंडरग्राउंड परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने के लिए रवाना किया गया था.

37 घंटे के बाद मिशन पूरा कर लौटे थे बॉम्बर विमान

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने गई टीम 37 घंटे की बिना रुके की गई राउंड ट्रिप के बाद अपना मिशन पूरा कर बेस पर वापस सुरक्षित लैंड कर गई. वहीं प्रशांत महासागर की ओर से ईरानी डिफेंस को चकमा देने के लिए उड़ान भरने वाले बॉम्बर समूह के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

हालांकि, बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि अमेरिकी बी-2 बॉम्बर के समूह से लापता हुआ विमान हवाई में किसी कारण से इमरजेंसी लैंडिंग को मजबूर हो गया. उल्लेखनीय है कि यह स्टील्थ बॉम्बर डैनियल के. इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, यह एयरपोर्ट होनोलूलू में हिकम एयरफोर्स बेस के साथ रनवे शेयर करता हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आया अमेरिकी बी-2 बॉम्बर

वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिससे इस विमान के हालत और इमरजेंसी लैंडिंग के असली कारण को लेकर संशय और गहरा कर दिया है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि बी-2 बॉम्बर के इमरजेंसी लैंडिंग का क्या कारण है और यह और कितने समय तक जमीन पर रहेगा.

यह भी पढ़ेंः SCO समिट में हिस्सा लेने चीन जाएंगे एस जयशंकर, गलवान वैली विवाद के बाद होगा पहला दौरा

Read More at www.abplive.com